All for Joomla All for Webmasters
समाचार

LIC को फिर मिला GST Notice, कंपनी से मांगे गए 39.39 लाख रुपये; 1 महीने में 13% गिर चुका है शेयर

lic

LIC ने कहा कि उसने 26 मार्च, 2024 को आयुक्त (अपील), अहमदाबाद के समक्ष वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 19,64,584 रुपये के जीएसटी और जुर्माने तथा ब्याज के साथ 19,74,584 रुपये के नोटिस के खिलाफ अपील दायर की है.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) को एक बार फिर से GST Notice मिला है. इस बार बीमा कंपनी को 39.39 लाख रुपये का जीएसटी मांग नोटिस (LIC GST Notice) मिला है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर कर अधिकारियों ने 2017-18 के लिए माल एवं सेवा कर (GST) के कम भुगतान के लिए लगभग 39.39 लाख रुपये का मांग नोटिस भेजा है. बीमा कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें– Toll Charge Hike: 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज में होगी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट

LIC ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को तीन जनवरी, 2024 को केंद्रीय जीएसटी, गांधीनगर के अतिरिक्त आयुक्त से ब्याज और जुर्माने के लिए एक संचार/मांग आदेश प्राप्त हुआ है. कंपनी ने कहा कि उसने 26 मार्च, 2024 को आयुक्त (अपील), अहमदाबाद के समक्ष वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 19,64,584 रुपये के जीएसटी और जुर्माने तथा ब्याज के साथ 19,74,584 रुपये के नोटिस के खिलाफ अपील दायर की है.

पहले मिल चुके हैं लंबे-चौड़े नोटिस

इसके पहले इस साल की शुरुआत के साथ ही LIC को टैक्स अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा था. इतना ही नहीं, पिछले साल इंश्योरेंस कंपनी को तीन और टैक्स डिमांड नोटिस भेजे गए थे. अक्टूबर, 2023 में कंपनी को जम्मू-कश्मीर के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी कलेक्शन के लिए एक संचार/मांग आदेश मिला था.

ये भी पढ़ें– केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP और बीजेपी में संग्राम, 3 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद, ट्रैफिक एडवायजरी जारी

कंपनी को सितंबर, 2023 में 290 करोड़ का जीएसटी नोटिस मिला था. बिहार- एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स (अपील), सेंट्रल डिवीजन ने 290 करोड़ का नोटिस भेजा था, जिसमें 168.8 करोड़ जीएसटी, 107.1 करोड़ रुपये ब्याज और 16.7 करोड़ के पेनाल्टी का डिमांड नोटिस है. आरोप है कि LIC ने पॉलिसीहोल्डर्स की ओर से मिले प्रीमियम पर जो इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया उसे रिवर्स नहीं किया, साथ ही कुछ और उल्लंघन भी सामने आए थे. इसके बाद अक्टूबर, 2023 में ही कंपनी को कई असेसटमेंट ईयर के लिए 84 करोड़ का इनकम टैक्स पेनाल्टी नोटिस भेजा गया था, जिसमें 2012-13 के लिए 12.61 करोड़, 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ का नोटिस आया था.

ये भी पढ़ें– Delhi Metro Timings On Holi : होली पर मेट्रो से जाने का प्लान तो जान लीजिए कब से शुरू होगी सर्विस? DMRC ने बताया टाइम

LIC Share Price में गिरावट

एलआईसी के शेयरों (LIC Share Price) में पिछले कई सेशन से गिरावट देखी गई है. खासकर मार्च में शेयर ने अच्छा-खासा डिप लिया है. 1 मार्च से 26 मार्च के बीच में शेयर 13.48% की वैल्यू खो चुका है. 1 मार्च को जहां इसकी वैल्यू 1040.20 रुपये प्रति शेयर थी, वहीं अब यह 140.25 रुपये के नुकसान के साथ 899.95 रुपये पर पहुंच गया है. अगर मंगलवार के कारोबार की बात करें तो पिछले सेशन में जहां ये 906 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं ये आज 0.71% गिरकर 899.95 रुपये पर बंद हुआ है.

(एजेंसी से इनपुट)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top