All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL: लॉन्च हुआ जबरदस्त प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ हर महीने मिलेगा 4000GB डाटा

BSNL

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए प्लान पेश किए हैं। इन दोनों प्लान के साथ ग्राहकों को कम कीमत में कई सारे फायदे मिल रहे हैं। BSNL ने इन प्लान को Bharat Fiber यूजर्स के लिए लॉन्च किया है यानी ये दोनों प्लान ब्रॉडबैंड प्लान हैं।

ये भी पढ़ें– Instant Loan Apps: फेक लोन ऐप्स पर लगेगी लगाम! RBI की डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी की प्लानिंग

BSNL के इन प्लान में फाइबर बेसिक OTT और फाइबर बेसिक सुपर शामिल हैं। इनमें से फाइबर बेसिक OTT प्लान की कीमत 599 रुपये है, जिसमें 75Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं सुपर प्लान की कीमत 699 रुपये है और इसमें ग्राहकों को 125Mbps की स्पीड मिलेगी।

अब इन दोनों प्लान के फायदों की बात करें तो ये दोनों प्लान मौजूदा और नए कस्टमर दोनों के लिए हैं। फाइबर बेसिक OTT प्लान में 75Mbps की स्पीड से 4000GB डाटा हर महीने मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें–Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

इस प्लान के साथ ग्राहकों को Disney+ Hotstar Super प्लान और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। BSNL का ये प्लान सभी सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। अब Fiber Basic Super प्लान की बात करें तो इसमें 125Mbps की स्पीड से 4000GB डाटा हर महीने मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद 8Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता रहेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top