All for Joomla All for Webmasters
अन्य

अयोध्या जाने का सुनहरा मौका, विमान कंपनियां टिकट पर दे रहीं 2000 तक की छूट, नोट कर लें तारीखें

Ayodhya-Ram-Temple-Ayodhya

अयोध्या. रामनवमी पर हवाई यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. विमान से अयोध्या आना अब बेहद आसान और किफायती साबित होगा. स्पेशल ऑफर के तहत सभी विमान कंपनियों ने रामनगरी आने वाली फ्लाइट की बुकिंग पर लगभग 2000 रुपए तक की छूट देनी शुरू कर दी है. हालांकि राम नवमी पर भारी भीड़ की उम्मीद को लेकर जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामनवमी के पर्व पर श्रद्धालुओं से अयोध्या ना आने की अपील कर रहा है.

रामनवमी में जो श्रद्धालु अयोध्या आना चाह रहे हैं. उन्हें विमान कंपनियां बुकिंग में छूट दे रही हैं, जो टिकट पहले 6783 रूपए का था. वह रामनवमी पर मात्र 4176 रुपए में आसानी से टिकट मिल रहा है. यात्रियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए कंपनियों ने यह कदम उठाया है, नतीजतन रामनगरी आने वाले विमान में जबरदस्त बुकिंग भी शुरू हो गई है. दिल्ली से अयोध्या की फ्लाइट का किराया आमतौर पर 4770 रुपए रहता है, लेकिन 16 अप्रैल को रामनवमी से एक दिन पहले बुकिंग के लिए मात्र 3769 रुपए देने पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन

वापसी पर भी ऑफर
वहीं 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के विमान का किराया मात्र 3400 रुपए है. जबकि 16 अप्रैल को ही अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट बुकिंग रेट 6783 रुपए से घटकर 4176 कर दिया गया है. इसके अलावा चेन्नई की बुकिंग 9000 से 7600, मुंबई की 8000 से 6500 और कोलकाता की 9000 से घटकर 6498 रुपए कर दी गई है. 18 से 20 अप्रैल के बीच अयोध्या से दिल्ली वापसी के लिए विमान का किराया मात्र 3400 रुपए ही है.

मनाई जाएगी भव्य रामनवमी
रामनवमी पर अयोध्या आने वालों को वापसी में भी कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए भी विमान कंपनियों ने व्यवस्था कर रखी है. 16 से 20 अप्रैल के बीच आने और जाने की किसी भी सीधी फ्लाइट में बुकिंग कम दामों पर की जा रही है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि विमान कंपनियां किराए में छूट दे रही हैं. इसके लिए सभी लोग सराहना कर रहे हैं. मंगलवार 9 अप्रैल से रामनवमी का मेला शुरू हो जाएगा और 17 अप्रैल को भगवान राम का नए भव्य और दिव्य मंदिर में पहला जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंPF अमाउंट पहुंचेगा सीधा आपके खाते में, जानें इसके लिए अप्लाई करने का Online तरीका

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top