All for Joomla All for Webmasters
समाचार

3 मंजिला मंदिर, ग्राउंड फ्लोर पर रामलला… फिर कैसे आएगी सूरज की रोशनी? जानें सूर्य तिलक के पीछे का साइंस

Surya Tilak

Surya Tilak: बुधवार को रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका ‘सूर्य तिलक’ संभव हो सकेगा.

ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा NTPC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस चाहिए ये क्वालिफिकेशन, बेहतरीन मिलेगी सैलरी

अयोध्याः आज पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. लेकिन अयोध्या में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, जहां सड़कें और गलियां फूलों से सजी हुई हैं. वहीं राम नाम के उद्घोष से पूरी अयोध्या नगर गूंज रही है. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला के मंदिर बनने के बाद पहली बार रामनवमी बनाई जा रही है. ऐसे में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन भारत के सभी लोगों को एक ही चीज का इंतजार है, वो है भगवान राम का सूर्यतिलक. दरअसल, ऐसी खास तकनीक तैयार की गई है कि भगवान राम के मस्तक पर सूर्य तिलक किया जाएगा, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

जानें क्या है तकनीक
बुधवार को रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी और दर्पण व लेंस से जुड़े एक विस्तृत तंत्र द्वारा उनका ‘सूर्य तिलक’ संभव हो सकेगा. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक डॉ एस के पाणिग्रही ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘सूर्य तिलक परियोजना का मूल उद्देश्य रामनवमी के दिन श्री राम की मूर्ति के मस्तक पर एक तिलक लगाना है. परियोजना के तहत, श्री रामनवमी के दिन दोपहर के समय भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी लाई जाएगी.’

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: साढ़े 3 घंटे में पूरा होगा अहमदाबाद से द‍िल्‍ली का सफर! क्‍या है रेलवे की प्‍लान‍िंग?

उन्‍होंने बताया कि ‘सूर्य तिलक परियोजना के तहत हर साल चैत्र माह में श्री रामनवमी पर दोपहर 12 बजे से भगवान राम के मस्तक पर सूर्य की रोशनी से तिलक किया जाएगा और हर साल इस दिन आकाश पर सूर्य की स्थिति बदलती है.’

कैसे होगा सूर्य तिलक?

सीएसआईआर केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की की टीम ने भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर के परामर्श से मंदिर की तीसरी मंजिल से गर्भगृह तक सूर्य के प्रकाश को पहुंचाने के लिए एक तंत्र विकसित किया है. गर्भगृह में सूर्य की रोशनी लाने के लिए विस्तृत संपूर्ण डिज़ाइन सीबीआरआई द्वारा विकसित किया गया है, जिसमें आईआईए ऑप्टिकल डिजाइन के लिए अपना परामर्श प्रदान किया है. सूर्य तिलक के लिए राम मंदिर में ऑप्टो-मैकेनिकल प्रणाली लागू करने से पहले, रुड़की इलाके के लिए उपयुक्त एक छोटा मॉडल सफलतापूर्वक मान्य किया गया है. मार्च 2024 में बेंगलुरु में ऑप्टिका साइट पर एक पूर्ण पैमाने के मॉडल को सफलतापूर्वक मान्य किया गया है.

ये भी पढ़ें– DDA Flats: बड़ा नाम सुना था डीडीए के लक्जरी फ्लैट का, जब खरीद कर देखने गए तो माथा पकड़ लिए!

इस बीच, सूर्य तिलक के लिए ऑप्टो-मैकेनिकल सिस्टम के बारे में बताते हुए, पाणिग्रही ने कहा, ‘ऑप्टो-मैकेनिकल सिस्टम में चार दर्पण और चार लेंस होते हैं जो झुकाव तंत्र और पाइपिंग सिस्टम के अंदर फिट होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘दर्पण और लेंस के माध्‍यम से सूर्य की किरणों को गर्भगृह की ओर मोड़ने के लिए झुकाव तंत्र के लिए एपर्चर के साथ पूरा कवर शीर्ष मंजिल पर रखा गया है. अंतिम लेंस और दर्पण सूर्य की किरण को पूर्व की ओर मुख किये हुए श्रीराम के माथे पर केंद्रित करते हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘झुकाव तंत्र का उपयोग प्रत्येक वर्ष श्रीराम नवमी पर सूर्य तिलक बनाने के लिए सूर्य की किरणों को उत्‍तर दिशा की ओर भेजने के लिए पहले दर्पण के झुकाव को समायोजित करने के लिए किया जाता है.’ पाणिग्रही के मुताबिक ‘सभी पाइपिंग और अन्य हिस्से पीतल सामग्री का उपयोग करके निर्मित किए जाते हैं. जिन दर्पणों और लेंसों का उपयोग किया जाता है वे बहुत उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं और लंबे समय तक चलने के लिए टिकाऊ होते हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top