All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Business Idea: गर्मी आते ही नोट छापने वाला ये बिजनेस, 1 लाख में शुरू करें काम, हर दिन तगड़ी कमाई

गर्मी अपने कड़े तेवर दिखाने लगी है और ये मौसम आपके लिए नये बिजनेस की शुरुआत के लिए शानदार है. कम निवेश में मोटा मुनाफा देने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आइस क्यूब की फैक्ट्री (Ice Cube Factory) लगाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. पूरे गर्मी के मौसम में आइस क्यूब की डिमांड जोरदार रहती है.

ये भी पढ़ें– Wipro CEO ने इस्तीफा देने के बाद स्टाफ को लिखा 4 पन्नों का ईमेल, खोल डाले कई राज

गांव हो या फिर शहर इस मौसम में ये बिजनेस खूब दौड़ता है. ऐसे में आप आइस क्यूब तैयार करने वाली फैक्ट्री लगाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को महज एक लाख रुपये लगातार शुरू किया जा सकता है और डिमांड को देखते हुए इसमें घाटे की गुंजाइश बेहद कम है.

गली-मोहल्लों से लेकर महंगे रेस्टोरेंट तक डिमांड

Ice Cube की डिमांड की बात करें तो बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, पब हों या फिर गली-मोहल्लों की दुकानें सभी पर देखने को मिलती है. जैसे-जैसे गर्मी में इजाफा होगा, इसकी डिमांड भी उसी रफ्तार से बढ़ने लगती है और इसका कारोबार करने वाले कारोबारियों का मुनाफा भी उसी रफ्तार से बढ़ने लगता है. ऐसे में गर्मी के इस मौसम में आप आइस क्यूब का बिजनेस शुरू करके मोटी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि जरूरी नहीं है आप Ice Cube Factory शहरी इलाकों में ही लगाए. इसे आप अपने गांव में भी स्थापित कर सकते हैं. क्योंकि गांवों में भी इन दिनों आइस क्यूब की डिमांड बढ़ी है. इसलिए आइस क्यूब के कारोबार में ग्रोथ की अधिक संभावनाएं नजर आती हैं और अपना प्रोडक्ट आप शहरी क्षेत्रों में भी सप्लाई कर सकते हैं. 

फैक्टरी शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

आइस क्यूब की फैक्ट्री शुरू करने के लिए आपको अपने नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद इस Ice Cube Factory को शुरू करने के लिए एक बड़े फ्रीजर की जरूरत पड़ेगी. इसके जरिए ही बर्फ को जमाया जाता है. आप बर्फ को अलग-अलग डिजाइन में भी बना सकते हैं और ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं. ये आपके प्रोडक्ट को बाजार में अलग पहचान दिला सकता है और आपकी कमाई को बढ़ा सकता है. 

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: क्या बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? चेक करें अपने शहर में लेटस्ट रेट

फैक्ट्री शुरू करने के लिए खर्च?

Ice Cube का बिजनेस आप महज एक लाख रुपये के शुरुआती निवेश से स्टार्ट कर सकते हैं. इस रकम के इस्तेमाल से सबसे पहले आपको डीप फ्रीजर खरीदना होगा, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये के आस-पास शुरू होती है. इसके अलावा आपको कुछ और अन्य उपकरण भी खरीदने होंगे, जो इस बिजनेस में काम आते हैं. फिर जैसे-जैसे आपका कारोबार बड़ा बनता जाए, जरूरत के हिसाब से उपकरण की खरीदारी करते रहें. हालांकि, आइस क्यूब बनाने के कारोबार में उतरने से पहले इसके बारे में थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें. साथ ही नजदीका मार्केट के बारे में भी पता करें, जहां आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच पाएंगे.

हम महीने इतनी कमाई संभव

अगर आप एक लाख रुपये लगातार आइस क्यूब का बिजनेस शुरू करते हैं, तो फिर आप हर महीने करीब 30,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं. वहीं, शादियों के सीजन में बढ़ती डिमांड से आप 50,000 रुपये महीने तक भी कमा सकते हैं. हालांकि, ये कमाई आपके प्रोडक्ट की सेल और डिमांड के अनुसार हो सकती है. आमतौर पर Ice Cube Packet बाजार में 15-20 रुपये में बिकते हैं और गर्मी के साथ डिमांड बढ़ने पर इनकी कीमत 40-50 रुपये प्रति पैकेट तक पहुंच जाती है. 

ये भी पढ़ें– Ashneer Grover के इस पुराने Startup ने मैनेजमेंट में किया बड़ा बदलाव, जानिए अभी कंपनी घाटे में है या मुनाफे में!

आमतौर पर बर्फ बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती. जिस इलाके में आपकी फैक्ट्री होगी, आसपास के खरीदार खुद आएंगे. आप अपने बर्फ को आइसक्रिम शॉप, होटल्स, रेस्टोरेंट, फलों को स्टोर करने वाले और सब्जी वालों को बेच सकते हैं. हर बिजनेस की तरह आपको अपनी फैक्ट्री का प्रमोशन करने की भी जरूरत होगी, जो आपकी कमाई में इजाफा कर सकती है. इसके अलावा आजकर ऑनलाइन भी इसकी बिक्री हो रही है, तो आप अपनी फैक्ट्री में तैयार Ice Cube को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जुड़कर भी बेच सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top