All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

रेस्टोरेंट मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, आराम से भाग निकले अपराधी

Jharkhand News: बताया गया कि तीन बाइक सवार अपराधियों ने रोशन को तब गोली मारी जब वे माही रेस्टोरेंट के बाहर किसी से बात कर रहे थे. अपराधियों को देखते ही रौशन भागने लगे. 100 मीटर तक भागने के बाद अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उनके सिर समेत पूरे शरीर में कई गोलियां मारी गई है. गोली मारने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें – र‍िलायंस में Mukesh Ambani से भी ज्‍यादा सैलरी लेते हैं ये दोनों, पूरे ग्रुप में बोलती है तूती

रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार बासल थाना क्षेत्र के रामगढ़- पतरातू फोरलेन पर रसदा गांव के निकट स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक राजेंद्र कुमार उर्फ रोशन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि तीन बाइक सवार अपराधियों ने रोशन को तब गोली मारी जब वे माही रेस्टोरेंट के बाहर किसी से बात कर रहे थे. अपराधियों को देखते ही रौशन भागने लगे. 100 मीटर तक भागने के बाद अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उनके सिर समेत पूरे शरीर में कई गोलियां मारी गई है. गोली मारने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए.

घटना के बाद आननफानन में रोशन को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अपराधी गोली मारने के बाद बाइक से ही आराम से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी समेत बासल थाना और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें – यूपीः हापुड़ में छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मी पर चढ़ाई कार, CCTV में वारदात कैद

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर जांच की जा रही है. पतरातू के एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन अपराधी रोशन को गोली मारते दिख रहे हैं. यह मामला अपराधिक है या निजी दुश्मनी का इसकी जांच की जा रही है. बता दें, बीते माह ही पतरातू थाना क्षेत्र के दाड़ी डीह के महुआ चौक के पास अपराधियों ने एसटीएफ के डीएसपी और एसआई को  मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दी थी.

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: SC पहुंचे मणिपुर के डीजीपी, महिलाओं के वीडियो मामले में FIR में देरी पर पूछा जा सकता सवाल

इसके बाद अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए रविवार देर शाम को रेस्टोरेंट के संचालक रोशन  को गोलियों से छलनी कर दिया. मालूम हो कि पुलिस एक ओर पूरे रामगढ़ जिले में अपराधियों के विरुद्ध  विशेष अभियान चला रही है. वहीं दूसरी ओर अपराधी रामगढ़-पतरातु मुख्य मार्ग पर स्थित माही रेस्टोरेंट जैसे अतिव्यस्त क्षेत्र में आराम से हत्या करके निकल भागते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top