All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Forex Reserves: लगातार सातवें हफ्ते बढ़ा देश का खजाना, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

Indian Currency

Foreign Currency Reserve: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए लगातार सातवें हफ्ते खुशखबरी आ रही है. 5 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर बढ़कर 648.562 अरब डॉलर हो गया. यह लगातार सातवां सप्ताह है, जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:- सिसोदिया ने की ऐसी मांग, झट से अर्जी सुनने को तैयार हुआ कोर्ट, CBI से यह बोला

नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, सोने के भंडार में तेज बढ़ोतरी के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) लगातार सातवें सप्ताह बढ़कर 648 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, जो अब तक का ऑल टाइम हाई है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

5 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.98 अरब डॉलर बढ़कर 648.562 अरब डॉलर हो गया. इस बढ़ोतरी में गोल्ड रिजर्व का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जो 2.398 अरब डॉलर बढ़कर 54.558 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:-  भीषण गर्मी से उत्तर पश्चिम भारत को जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बता दिया कब होगी बारिश

FCA में 54.9 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले सप्ताह बताया था कि केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहा है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम बढ़ने से भी गोल्ड रिजर्व मजबूत हुआ है. फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 54.9 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 571.166 अरब डॉलर पर पहुंच गईं.

7 सप्ताह में 32.465 अरब डॉलर बढ़ चुका है विदेशी मुद्रा भंडार 
7 सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 32.465 अरब डॉलर बढ़ चुका है. इससे पहले 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में यह 2.951 अरब डॉलर बढ़कर 645.583 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था. इसने 22 मार्च और 15 मार्च को समाप्त सप्ताहों में भी रिकॉर्ड बनाया था और क्रमशः 642.631 अरब डॉलर तथा 642.492 अरब डॉलर रहा था.

ये भी पढ़ें:-  भ्रष्टाचारियों पर जारी रहेगा एक्शन; ED पर विपक्ष को PM मोदी ने डेटा दिखाकर दिया जवाब, कहा- अब उन्हें भी यकीन है कि…

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने के फायदे
विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी से आरबीआई को रुपये के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने के लिए अधिक गुंजाइश मिलती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि आरबीआई रुपये को भारी गिरावट से बचाने के लिए अधिक डॉलर जारी कर हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है. इसके विपरीत, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को सहारा देने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने के लिए कम विकल्प बचता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top