All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज TCS, LIC, Adani Enterprises, HCC सहित इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 15 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, LIC, Vodafone Idea, Adani Enterprises, Varun Beverages, Hindustan Construction Company, Hindustan Zinc, Wipro, Aster DM Healthcare, Granules India, Coforge, Sun TV Network, Lemon Tree Hotels, Sterlite Technologies, AMI Organics, GTPL Hathway जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंStock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट, जानें- क्या है वजह?

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मुनाफा मार्च तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 12434 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि बेहतर मार्जिन और भारतीय कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से उसे बढ़त मिली.  पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का मुनाफा पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में 9 फीसदी बढ़कर 45,908 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान रेवेन्‍यू बढ़कर 2,40,893 करोड़ रुपये रहा. 

LIC

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप की कंपनियों में किए गए अपने निवेश मूल्य में 59 फीसदी का लाभ दर्ज किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से समूह के शेयरों के प्रभावित होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की. अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. 

ये भी पढ़ेंएक साल में पैसा डबल, अब 118 रुपये प्रति शेयर मिलेगा डिविडेंड, इस स्‍टॉक में पैसा लगाने वालों की मौजां ही मौजां

Vodafone Idea

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ को मंजूरी दे दी है. एफपीओ 18 अप्रैल को खुलकर 22 अप्रैल को बंद होगा. इसकी न्यूनतम कीमत 10 रुपये और अधिकतम सीमा 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित की गई है.

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अडानी ग्लोबल, मॉरीशस ने ईजीसॉफ्ट होल्डिंग, यूएई से अडानी ईजीसॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस, अबू धाबी में 49 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयरधारकों के समझौते को एग्‍जीक्‍यूट किया है. अब, अडानी और ईजीसॉफ्ट होल्डिंग के पास अडानी ईजीसॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस की 49 फीसदी और 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी. साथ ही अडानी ईजीसॉफ्ट स्मार्ट सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल में उनकी समान भागीदारी होगी.

ये भी पढ़ेंUpcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहे 3 IPO, जान लीजिए कब-कब मिलेगा निवेश का मौका

Varun Beverages

प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिको की अग्रणी बोटलर वरुण बेवरेजेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी उत्पादन इकाई से शीतल पेय और ‘एनर्जी ड्रिंक’ का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है. वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी गोरखपुर इकाई से जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद भी शुरू करेगी. 

HCC

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा कि उसके पैनल ने राइट इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. निर्माण कंपनी ने बीएसई को बताया कि राइट इश्यू समिति ने 21 रुपये की कीमत पर 166,666,666 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है. इस आवंटन के बाद कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 151,30,28,244 इक्विटी शेयरों से बढ़कर 167,96,94,910 हो जाएगी.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top