All for Joomla All for Webmasters
वित्त

किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है एग्री इंफ्रा फंड, जानें पिछले चार वर्षों का लेखा-जोखा! 

कृषि मंत्रालय किसानों की आय बढ़ाने के लिए एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रचर फंड(एआईएफ) योजना चला रखी है. इस योजना के तहत पिछले चार वर्षों में देशभर में 39800 प्रोजेक्‍ट तैयार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें :RBI Repo Rate Cut: सस्ते लोन का सपना हुआ और दूर? रेपो रेट में कटौती के लिए लंबा हो सकता है इंतजार

नई दिल्‍ली. कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय किसानों की आय बढ़ाने के लिए एग्रीकल्‍चर इंफ्रास्‍ट्रचर फंड(एआईएफ) योजना चला रखी है. इस योजना के तहत पिछले चार वर्षों में देशभर में 39800 प्रोजेक्‍ट तैयार हो चुके हैं, जो किसानों और कृषि कार्य से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इस योजना को शुरू हुए चार वर्ष से अधिक हो चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार मार्च 2024 तक कुल 40017 करोड़ के लोन स्‍वीकृत किए जा चुके हैं. इसमें छोटा और बड़े किसान और एफपीओ, एग्री एंटरप्रेन्योर भी शामिल हैं. इसके तहत 61355 प्रोजेक्‍ट के लिए 67000 करोड़ का निवेश किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें : EPFO Balance Check: एक SMS भेजकर पता चल जाएगा पीएफ अकाउंट का बैलेंस

योजना के तहत 39800 प्रोजेक्‍ट तैयार हो चुके हैं, जिसमें 12623 वेयर हाउसिंग, 13383 प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, 2739 शार्टिंग और ग्रेडिंग यूनिट, 1644 कोल्‍ड स्‍टोरेज और 16380 एग्री इंफ्रा संबंधित उद्योग तैयार हो चुके हैं. इस तरह यह योजना किसान और कृषि कार्य से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी साबित हो रही है.

योजना पर एक नजर

इस योजना के तहत किसान को इसमें अधिकतम दो करोड़ तक का लोन ले सकता है. हालांकि वो जरूरत के अनुसार और ज्‍यादा लोन ले सकता है, लेकिन इस योजना के तहत लाभ दो करोड़ तक लोन लाभ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Modi Government Scheme: मोदी सरकार की ये स्‍कीम हुईं पॉपुलर… 2024 के बाद भी मिलता रहेगा फायदा!

इसके तहत कृषि के अलावा कृषि कार्य से संबंधित अन्‍य कार्य मसलन चक्‍की लगाना, मिल लगाना, लेकर कोल्‍ड स्‍टोरेज, वेयरहाउसिंग और एग्री एंटरप्रेन्योरशिप के लिए लोन दिया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top