All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Do Dham Yatra: आपके बजट में आईआरसीटीसी दे रहा है बद्रीनाथ और केदारनाथ यात्रा का ऑफर, जानें डिटेल

IRCTC Tour Package: अगर आप केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपकी ये इच्छा पूरी करने के लिए दो धाम यात्रा का पैकेज लेकर आया है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

नागपुर. बद्रीनाथ और केदारनाथ भगवान शिव के ऐसे दो धाम हैं, जिनके दर्शन जीवन में हर कोई एक ना एक बार करना चाहता है. अगर आप केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का दो धाम पैकेज (Do Dham Yatra Ex Nagpur) आपके लिए बेस्ट होगा. अगर आप इस पैकेज को लेते हैं तो आपको हरिद्वार, गुप्तकाशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ और ऋषिकेश धूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ेंNavodaya Vidyalaya Samiti: नवोदय विद्यालय में टीचर्स की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, आयु सीमा 65 साल तक

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रात का होगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसमें आपको मील में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 82879312886 पर संपर्क कर सकते हैं.

कब शुरू हो रहा है ये पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 5 जून, 2024 को होगी.

कहां से होगी पैकेज की शुरुआत
इस दो धाम टूर पैकेज की शुरुआत महाराष्ट्र के नागपुर से होगी.

ये भी पढ़ें आखिर क्या है QR Code Scam? डिलीवरी के नाम पर हो रही ठगी से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

ये भी पढ़ेंHealth Insurance: अब किसी भी उम्र में मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस, बीमार भी खरीद सकेंगे पॉलिसी

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Do Dham Yatra Ex Nagpur (WMA78)
डेस्टिनेशन कवर – हरिद्वार, गुप्तकाशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ और ऋषिकेश
कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन
प्रस्थान करने की तारीख –  5 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट

कितना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज की शुरुआत 46,900 रुपये से हो रही है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 46,900 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 49,800 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 73,700 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top