All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आखिर क्या है QR Code Scam? डिलीवरी के नाम पर हो रही ठगी से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

ऑनलाइन पेमेंट करना कैश पेमेंट करने से आसान हो गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं QR Code की मदद से पेमेंट करने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। इसके लिए इन सावधानियों का ख्याल रखना ज्यादा जरूरी हो चुका है। QR Code Scam एक तरह का ऑनलाइन फ्रॉड है जिसमें स्कैमर QR Code का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं।

ये भी पढ़ें– Health Insurance: अब किसी भी उम्र में मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस, बीमार भी खरीद सकेंगे पॉलिसी

अगर आपने ऑनलाइन किसी तरह का ऑर्डर बुक नहीं किया है फिर भी आपसे डिलीवरी बॉय की शक्ल में स्कैमर्स आपके घर आ कर कहे कि आपका ऑर्डर आया है। या किसी और ने ऑर्डर बुक किया है QR Code स्कैन कर के चेक करने को कहे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ऐसे मामले में स्कैमर्स आपके घर आता है और आपसे किसी बहाने से QR Code स्कैन कर के आपका अकाउंट खाली कर सकता है। दरअसल, QR Code स्कैन करते ही आपकी पर्सनल डिटेल, जैसे मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट स्कैमर्स को मिल जाती है। इससे बड़ी आसानी से आपके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सकता है।

QR Code, जिसे Quick Response Code भी कहा जाता है, यह एक तरह का 2D बारकोड होता है, जो स्मार्टफोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मदद से स्कैन किया जा सकता है। यह छोटे काले और सफेद वर्गों का एक पैटर्न होता है, जिसमें जानकारी एन्कोडेड होती है, जैसे कि वेबसाइट URL, टेक्स्ट, कॉन्टैक्ट डिटेल या वाई-फाई पासवर्ड।

आम तौर पर QR Code का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

QR Code को स्कैन करके, आप सीधे किसी वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप किसी की पर्सनल या बिजनेस डिटेल को अपने फोन में सेव कर सकते हैं। QR Code को स्कैन करके, आप ऑटोमैटिक तौर पर वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। QR Code का इस्तेमाल मोबाइल फोन से जुड़ने के लिए किया जा सकता है। मेनू देखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही QR Code का इस्तेमाल इवेंट की टिकट खरीदने के लिए भी किया जा सकता है।

यह कैसे काम करता है?

QR Code का इस्तेमाल, स्कैमर QR Code को सोशल मीडिया, ईमेल या वेबसाइटों पर पोस्ट करते हैं। QR Code से अक्सर मुफ्त गिफ्ट, पुरस्कार या डिस्काउंट का वादा किया जाता है।

ये भी पढ़ें– HDFC Bank का चौथी तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, 1950% के बंपर डिविडेंड का ऐलान; जानें पूरी डीटेल

जब कोई व्यक्ति QR Code को स्कैन करता है, तो उन्हें एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है। इस वेबसाइट पर, स्कैमर निजी जानकारी जैसे नाम, पता, क्रेडिट कार्ड की जानकारी या बैंक खाते की जानकारी मांग सकते हैं। कुछ QR Code में मैलवेयर भी हो सकता है जो स्कैन करने वाले व्यक्ति के फोन या कंप्यूटर को इंफेक्टेड कर सकता है।

यहां QR Code Scam से बचने के लिए 5 स्टेप्स दिए गए हैं:

संदिग्ध या अज्ञात स्रोतों से QR Code को स्कैन न करें।  QR Code को स्कैन करने से पहले उसके सोर्स की जांच कर लें। अगर आप QR Code के स्रोत के बारे में निश्चित नहीं हैं, तो इसे स्कैन न करें।

अगर आप QR Code में दिए गए URL के बारे में निश्चित नहीं हैं, तो इसे स्कैन करने के बजाए मैन्युअल तौर अपने वेब ब्राउजर में टाइप करें।

QR Code के माध्यम से कभी भी अपनी निजी जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल या पासवर्ड शेयर न करें।

किसी भी डिलीवरी बॉय की तरफ से दिए गए ईमेल या फोन में लिंक या स्कैनर पर विश्वास करने से पहले उठे ठीक तरह से जांच लें।

अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे अपडेट रखें।

QR Code एक उपयोगी तकनीक है, लेकिन QR Code Scam से सावधान रहना महत्वपूर्ण है। इन 5 स्टेप्स का पालन करके, आप QR Code Scam का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card से जुड़ी ये सर्विस अभी भी फ्री… जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top