All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Realme ने 10,499 रुपये में लॉन्च किया नया 5G फोन, बड़ी बैटरी के साथ है एयर जेस्चर फीचर भी

Realme ने अपने सस्ते फोन C65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.

नई दिल्ली. Realme C65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek का नया Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है. दावे के मुताबिक इसका AnTuTu स्कोर 400,000 से ज्यादा है. इस स्मार्टफोन में लाइट फीदर डिजाइन और सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन का 4G वेरिएंट चुनिंदा एशियन मार्केट्स में इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें:- iPhone 16 सीरीज कब होगी लॉन्च? कितनी होगी कीमतें? कैसा होगा कैमरा? जानें सबकुछ

Realme C65 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. वहीं, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 11,499 रुपये और 12,499 रुपये तय की गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक इसे ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीद सकते हैं. इस फोन को फीदर ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें:- HMD ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू Smartphone, डिजाइन भी झक्कास; कीमत 15 हजार से कम

Realme C65 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C65 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 625 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच HD+ (1,604 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत है 10 हजार से कम, 1 हजार की वॉच भी मिलेगी फ्री

Realme C65 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. Realme C65 5G की 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, और USB Type-C सपोर्ट दिया गया है. इसमें रियलमी का डायनामिक बटन और एयर जेस्चर फीचर्स भी दिए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top