All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

School Kab Khulenge: राजस्थान में 50% क्षमता के साथ 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान

Rajasthan

Rajasthan Me Kab Khulenge School: देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है. वहीं, कई राज्य आने वाले दिनों में स्कूलों को खोलने की घोषणा की है. इन सबके बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का ऐलान किया है. राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 1 सितंबर से फिर से खोले जाएंगे

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, 1 सितंबर से राज्य में 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोले जाएंगे. हालांकि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को इससे 14 दिन पहले अनिवार्य रूप से कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेना जरूरी होगा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्रहित में आज बड़ा फैसला लेते हुए 1 सितंबर 2021 से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया है. फिलहाल कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. शिक्षा विभाग इस संबंध में एक विस्तृत गाइडलाइन जल्द जारी करेगा.

वहीं, कोचिंग संस्थान के लिए सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी किया है. गाइडलाइंस के अनुसार, 1 सितंबर से खुलने वाले कोचिंग संस्थान के सभी कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना जरूरी होगा. कोचिंग संस्थान भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किये जाएंगे. कोचिंग संस्थानों को सराकर की तरफ से जारी पोर्टल पर बैठक क्षमता, सभी स्टाफों का विवरण और वैक्सीन की जानकारी अपलोड करनी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top