All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mandhan Yojana: हर दिन 2 रुपये जमा कर पाएं 36 हजार रुपये सालाना, जानें आवेदन करने का तरीका

PM Shram Yogi MaanDhan Yojana latest News in hindi: कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण किसान इन योजनाओं का फायदा नहीं उठा पाते हैं.

PM Shram Yogi MaanDhan Yojana latest News in hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों (farmers) को राहत पहुंचाने के लिए तरह-तरह के काम कर रही है. किसानों की सुविधा के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है. कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण किसान इन योजनाओं का फायदा नहीं उठा पाते हैं. 

मजदूरों को बुढ़ापे में पैसों के कारण मुश्किलों का सामना न करना पड़ा, इसके लिए सरकार द्वारा पीएम श्रमयोगी मानधन योजना चलाई जा रही है.  इस योजना में उन मजदूरों को शामिल किया गया है, जिनकी इनकम 15 हजार रुपए महीना या फिर इससे कम है. ऐसे में यह योजना मजदूर वर्ग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है. इसके लिए किसानों को सेवानिवृत्ति की तारीख (60 वर्ष की आयु) तक पहुंचने तक पेंशन फंड में हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये के बीच की राशि का योगदान करना होगा. यानी हर दिन दो रुपये की रकम अदा करने के बाद किसान 60 साल की उम्र के बाद हर साल 36000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं.

Read more:इस तारीख को आएगी PM किसान की 11वीं किस्त! पहले करना होगा ये काम

मिलता है 3000 रुपए का मासिक पेंशन

इस योजना के तहत योजना के तहत ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, ईंट-भट्टा पर काम करने वाले मजदूर आते हैं. इस योजना के तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद कम से कम 3000 रुपए का मासिक पेंशन दी जाती है. 18 वर्ष और उससे अधिक और 40 वर्ष तक के किसान इस योजना में शामिल हो सकते हैं.

Read more:सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही रोजगार का मौका, 9 लाख का लोन लेकर शुरू कर सकते हैं यह नया कारोबार

आवेदन करने का यह है तरीका

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. 
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.maandhan.in पर जाना होगा. 
यहां पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ (Click here to apply now) पर क्लिक करना होगा.
यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा. 
इस पेज पर आपको सेल्फ एनरॉलमेंट (Self Enrollment) के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 
क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 
अब अपना नाम, ई-मेल और कैप्चा कोड को भरकर जनरेट OTP पर क्लिक करें.  
OTP दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. 
इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इसे भरकर सबमिट करना होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top