दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद राजधानी का मौसम कूल-कूल हो गया। वीकेंड की बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी। राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई। दूसरी तरफ नोएडा के आसमान में बादल और तेज हवाओं के बीच दोपहर में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था। बारिश से पहले दिल्ली में उमस की स्थिति बनी हुई थी।
15 अगस्त को भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में 15 अगस्त को दिन में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के ऊपर बने हुए गहरे निम्न दबाव के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी भरी हवाएं उत्तर भारत तक पहुंच रही हैं। मौसम विभाग का कहना है 15 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में ‘अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ अत्यधिक वर्षा’ होने की संभावना है।
20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के पूर्वानुमान के बीच दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। दूसरी तरफ, सोमवार को राजधानी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 16 से 19 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी व बौछारों की संभावना भी है। इस दौरान तापमान 35 से 36 डिग्री तक रहेगा।