कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– PM Modi Birth Day: मोदी सरकार की 10 पॉपुलर योजनाएं, आम आदमी को सीधे मिला फायदा
मुंबई. बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, ऑटो शेयरों में भारी मुनाफावसूली हावी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में, गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 अंक पर बंद हुआ था.
अडानी ग्रुप ने अबुंजा सीमेंट और ACC में खरीदी Holcim की पूरी हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके साथ ही होल्सिम ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है. यह डील करीब 6.4 अरब डॉलर में हुई है. वहीं इस डील से होल्सिम की बैलेंस शीट को मजबूत होगी और कंपनी को सॉल्यूशंस एंड प्रॉडक्ट्स में स्विस फ्रैंक के 5 बिलियन से अधिक के हालिया निवेश को लेकर अपनी अधिग्रहण रणनीति को जारी रखने में मदद मिलेगी.
सरकार ने बदली ‘छोटी कंपनी’ की परिभाषा
सरकार ने छोटी कंपनियों के लिए चुकता पूंजी और कारोबार सीमा में संशोधन किया है जिससे अब और कंपनियां इसके दायरे में आ सकेंगी और उनका अनुपालन बोझ कम हो जाएगा. कुछ नियमों में संशोधन करते हुए छोटी कंपनियों के लिए चुकता पूंजी की सीमा को मौजूदा “2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से बढ़ाकर “4 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया; और कारोबार को “20 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” से बदलकर “40 करोड़ रुपये से अधिक नहीं” कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें– IRCTC Meghalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मेघालय घूमने का मौका, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स
5-7 साल में एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा पतंजलि ग्रुप का कारोबार: रामदेव
पतंजलि ग्रुप का कारोबार अगले 5 से 7 साल में ढाई गुना बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है. पतंजलि ग्रुप के फाउंडर बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यह उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि ग्रुप की चार कंपनियों के आईपीओ लाए जाएंगे.