दिल्ली में पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच टकराव बढ़ रहा है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि वो दिल्ली को 1,300 MGD पानी उपलब्ध कराए ताकि शहर में चौबीस घंटे जल की आपूर्ति हो सके। बीजेपी को सीएम केजरीवाल की यह मांग रास नहीं आई है। अब दिल्ली बीजेपी ने पानी के मुद्दे को लेकर एक पुराना वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि वो इस मुद्दे पर और कितने यू-टर्न लेंगे। यह वीडियो अरविंद केजरीवाल का ही बताया जा रहा है। जो वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है उसमें एक हिस्सा साल 2015 का बताया जा रहा है, जब केजरीवाल ने दिल्ली में पानी को लेकर अपनी बात रखी थी वही दूसरी हिस्सा हाल ही में पानी के मुद्दे पर केजरीवाल द्वारा कही गई बातों का है।
ये भी पढ़ें– दिल्ली के एक और ‘मुगल गार्डन’ का बदला गया नाम, इस मशहूर जगह पर स्थित है यह पार्क
BJP ने शेयर किया है यह वीडियो
इस वीडियो के एक हिस्से में अरविंद केजरीवाल कथित तौर से कह रहे हैं कि धीरे-धीरे दिल्ली को पानी के लिए अपनी निर्भरता दूसरे राज्यों से छोड़नी पड़ेगी। क्योंकि दिल्ली की जनसंख्या बढ़ती जा रही है, कब तक हम दूसरे राज्यों के सामने हाथ फैलाएंगे? इसी वीडियो के एक अन्य हिस्से में केजरीवाल कहते हैं कि आज दिल्ली की आबादी हो गई ढाई करोड़। लेकिन आज तक दिल्ली का पानी नहीं बढ़ाया गया। तो अगर तीन गुना जनसंख्या हो गई तो लोगों को नहाने, पीने खाने बनाने और कपड़े धोने के लिए पानी तो चाहिए ही ना। पहले 80 लाख की जनसंख्या के लिए जो पानी रखा था उतना ही है तो दिल्ली का काम कैसे चलेगा। तो हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को कहीं से भी पानी मुहैया कराई जाए।
CM अरविंद केजरीवाल ने की थी पानी की मांग
बता दें कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से दिल्ली को 1,300 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) पानी उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए कहा था कि इससे शहर में लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने पटपड़गंज गांव में 1.1 करोड़ लीटर क्षमता वाले भूमिगत जलाशय (यूजीआर) का उद्घाटन करने के बाद कहा था कि दिल्ली सरकार शहर में पानी की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब दिल्ली की आबादी करीब 80 लाख थी, तब उसे 800-850 एमजीडी पानी मिलता था। अब भी यहां उतना ही पानी मिल रहा है, जबकि आबादी अब तीन गुना होकर 2.5 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा था कि केंद्र की थोड़ी कोशिश से पड़ोसी राज्यों से पानी उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र द्वारा दिल्ली को 1,300 एमजीडी पानी उपलब्ध कराया जाता है, तो हम शहर के प्रत्येक घर में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति करेंगे।
ये भी पढ़ें– BoB Credit Card Holders Alert! बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी घेरा था
सोमवार को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस मुद्दे पर कहा था कि दिल्ली को चौबीस घंटे पानी देने का वादा कर वो लोगों को झांसा दे रहे हैं। रामवीर सिंह ने कहा था कि केजरीवाल यह झूठा वादा चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल लोगों के बीच कह कर भ्रम फैला रहे हैं कि दिल्ली को पानी केंद्र सरकार की वजह से नहीं मिल रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि पानी संकट को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार की सभी योजनाएं विफल साबित हुई हैं।