All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus 9 Pro इस व्हाइट कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च, इस खास टेक्नोलॉजी से होगा लैस

OnePlus 9 Pro

OnePlus 9 Pro के इस व्हाइट कलर वेरिएंट में डबल-लेयर AG टेक्नोलॉजी या डिफ्यूज रिफ्लेक्शन टेक्स्चर का यूज किया गया है, जिसके फोन के इस्तेमाल के समय उंगलियों के स्पॉट नहीं आएंगे.

प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर कंपनी OnePlus ने अपनी 9 सीरीज के तहत 9 Pro समेत कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. कंपनी ने OnePlus 9 Pro को Morning Mist, Pine Green और Stellar Black कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा था. वहीं अब वनप्लस अपने इस धांसू फोन को नए कलर में लॉन्च करने जा रही है. दरअसल टीजर से खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे White कलर में लॉन्च कर सकती है. 

चीन में होगा लॉन्च
OnePlus 9 Pro के व्हाइट कलर वेरिएंट को फिलहाल चीन में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ कि ये दूसरे देशों लॉन्च किया जाएगा या नहीं, अगर किया जाएगा तो कब तक किया जाएगा. फोन का व्हाइट कलर ऑप्शन वनप्लस फ्लैगशिप की 8वीं सालगिरह को समर्पित किया गया है.  

नहीं पड़ेंगे उंगलियों के स्पॉट
OnePlus ने इस वेरिएंट का जो टीजर जारी किया है उसमें बताया गया है कि ये ‘दुनिया का एक मात्र कस्टमाइज्ड व्हाइट 9 Pro’ है. टीजर के मुताबिक इस मॉडल में डबल-लेयर AG टेक्नोलॉजी या डिफ्यूज रिफ्लेक्शन टेक्स्चर का यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन का इस्तेमाल करते समय उंगलियों के स्पॉट नहीं पड़ेंगे. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इसका कैमरा प्रोफेश्नल कैमरों को कड़ी टक्कर देगा. 
 
OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है. इनके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस भी है. वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top