Solan-Kalka Shimla Highway Accident: घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, दो अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक सोलन के धर्मपुर में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर एक इनोवा गाड़ी ने राहगीरों को रौंद दिया है. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं, दो अन्य घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें– National Vaccination Day: क्या आप जानते हैं, देश में हर साल 2.6 करोड़ बच्चों को लगाए जाते हैं मुफ्त टीके
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कालका शिमला हाईवे पर धर्मपुर की यह घटना है. मंगलवार 10 बजे के करीब यह हादसा पेश आया है. एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी शिमला की तरफ जा रही थी. इस दौरान तीखे मोड़ पर गाड़ी चालक ने नियंत्रण खोया और हाईवे किनारे चल रहे लोगों को कुचल दिया.
घटना के दौरान 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से 2 घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. घटना के बाद स्थानीय विधायक भी मौके के लिए रवाना हुए हैं. वहीं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. फिलहाल, मृतकों और घायलों की पहचान हो गई है.
ये भी पढ़ें– फ्री में कराएं आधार अपडेट, बस कुछ दिनों के लिए UIDAI ने दिया है मौका, घर बैठे कैसे उठाएं फायदा
दरअसल, मंगलवार सुबह सोलन के धर्मपुर पर सुक्की जोहड़ी में हाईवे के किनारे ये लोग पैदल चल रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार नौ लोग प्रवासी मजदूर हैं और यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी इनोवा चालक राजेश सोलन के ही कसौली का रहने वाला बताया जा रहा है और मृतकों की पहचान गुड्डू यादव , राजा वर्मा, निप्पू निसाद, मोती लाल यादव व सन्नी देवल के रूप में हुई है.