All for Joomla All for Webmasters
समाचार

क्‍या भारत में छाएगा अंधेरा! जानें-भारत में ऊर्जा संकट की बड़ी वजह, क्‍या है इसका काेविड कनेक्‍शन

powersupply

नई दिल्‍ली, रमेश मिश्र। चीन में ऊर्जा संकट के बाद अब यह सवाल भारत पर भी उठने लगे हैं कि क्‍या भारत में ऊर्जा संकट की स्थिति है। खासकर यह सवाल तब उठ रहा है, जब दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कोयला भंडार भारत में है। इसके बावजूद भारत में कोयले का संकट गहराने लगा है। यह माना जा रहा है कि देश के कई पावर प्‍लांट्स में तीन से पांच दिन का ही कोयले का स्‍टाक शेष है। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या भारत में भी बिजली गुल हो जाएगी ? क्‍या सच में भारत की स्थिति चीन जैसी होगी ? भारत में कोयले की क्‍या स्थिति है ? भारत सरकार की क्‍या चिंताएं हैं ? भारत में यह हालात क्‍यों पैदा हुए ? इसके पीछे क्‍या बड़े कारण हैं ? इस सब प्रश्‍नों का जवाब देंगे हमारे ऊर्जा एक्‍सपर्ट नरेंद्र तनेजा जी।

आखिर भारत में कोयले का संकट क्‍यों गहराया है ?

सबसे पहले यह समझना होगा कि भारत में ऊर्जा संकट का नेचर चीन जैसा नहीं है। भारत में समस्‍या कोयले की नहीं है। भारत के पास प्रचुर मात्रा में कोयला है। भारत में कोयले के बड़े भंडार है, लेकिन देश में कुछ ऐसे हालात पैदा हुए जिसके कारण कोयला के उत्‍पादन में कमी आई है। इसके चलते देश के पावर प्लांट्स के पास कोयले के भंडार नहीं है। इन प्‍लांट्स के पास महज तीन से पांच दिन का ही कोयला शेष बचा है, जबकि उनके पास कम से कम 20 दिनों का भंडारण होना चाहिए। यह समस्‍या कोयले की नहीं, बल्कि उसके उत्‍पादन की है। इसको इस तरह से समझिए कि आपके पास धरती में प्रचुर मात्रा में कोयला मौजूद है, लेकिन उसका उत्‍पादन सीमित हो रहा है।

कोयले के उत्‍पादन में कमी क्‍यों आई ?

यह बड़ा सवाल है। इसे समझना होगा। दरअसल, कोविड की दूसरी लहर के बाद देश की अर्थव्‍यवस्‍था पटरी से उतर गई। देश के कई दफ्तर बंद हो गए। कई छोटे उद्योग धंधे या ताे बंद हो गए या उनकी उत्‍पादन क्षमता सीमित हो गई। देश में बड़े पैमाने पर वर्क फ्राम होम कल्‍चर की शुरुआत हुई। इसके चलते प्राइवेट सेक्‍टरों में बिजली की खपत में बड़ी तादाद में कमी आई। ऐसे में बिजली की मांग में भारी कमी आई। मांग कम होने के कारण पवार प्‍लांट्स में बिजली उत्‍पादन सीमित हो गया।

देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था बहुत तेजी से पटरी पर लौटी। अचानक से बिजली की डिमांड बढ़ गई। इसके लिए देश के पवार प्‍लांट्स तैयार नहीं थे। उन्‍होंने सीमित मात्रा में ही कोयले के भंडार अपने पास रखे थे। इसके चलते ऊर्जा की अचानक मांग बढ़ने से बिजली की मांग और आपूर्ति का सिद्धांत गड़बड़ा गया। लेकिन भारत के लिए यह नहीं कहा जा सकता कि देश में कोयले की कमी है। हमारे पास प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा धरती के नीचे है।

दरअसल, कोयले की आपूर्ति के लिए कोल इंडिया और पवार प्‍लांट्स के बीच एक समन्‍वय होता है। कोविड के बाद जो देश के हालात पैदा हुए उसमें पवार प्‍लांट्स और कोल इंडिया के समन्‍वय में कमी आई। पवार प्‍लांट्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बिजली की मांग में बहुत तेजी आएगी। कोविड के बाद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ने तेजी से गति पकड़ा। ऐसे में बिजली के साथ कोयले की मांग में भी तेजी आई है। इसके चलते कहीं न कहीं कोल इंड‍िया और ऊर्जा उत्‍पादन संयंत्रों के बीच एक तालमेल की कमी पैदा हुई, जिसके कारण यह समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई है। मेरी नजर में यह समन्‍वय की कमी है। दूसरे, भारतीय संयंत्रों के लिए दूसरे देशों से आने वाले कोयले की आपूर्ति भी बाधित हुई है। इन सब का मिलाजुला असर है यह।

इसके अलावा भारत में मानसून के चलते यह समस्‍या और विकट हुई है। बारिश के कारण कोयले की कई खदानों में पानी जमा हो गया। इसके चलते इन खदानों में कोयले का उत्‍पादन नहीं हो सका। इसका नतीजा यह रहा कि कोयले के उत्‍पादन में कमी आई। दूसरे, कई पावर प्‍लांट्स में कोयले की बड़ी उधारी थी। कोयला सीमित होने के कारण उन प्‍लांट्सों पर उधारी चुकाने का दबाव था। ऐसे में उन पवार प्‍लांट्स को ही कोयले की आपूर्ति हो सकी जिन पर कोयले की उधारी नहीं थी।

इस समस्‍या का निस्‍तारण कितने दिनों में हो जाएगा ?

देखिए, देश में कोविड को लेकर हालात तेजी से बदल रहे हैं। इसके अलावा मानूसन के चलते कोयला की जों खदानें पानी से भर गई थीं, वह अब तेजी से खाली हो रही है। यह उम्‍मीद की जा रही है कि जल्‍द ही इसमें उत्‍पादन का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा। मुझे लगता है कि यह समस्‍या के निस्‍तारण में दो सप्‍ताह लग जाएंगे। पवार प्‍लांट को कोयले की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

70 फीसद बिजली थर्मल पावर प्लांट से

देश में पैदा होने वाली 70 फीसद बिजली थर्मल पावर प्लांट से आती है। कुल पावर प्लांट में से 137 पावर प्लांट कोयले से चलते हैं, इनमें से 7 अक्टूबर 2021 तक 72 पावर प्लांट में 3 दिन का कोयला बचा है। 50 प्लांट्स में 4 दिन से भी कम का कोयला बचा है। बता दें कि कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। ग्लोबल एनर्जी स्टेटिस्टिकल इयरबुक 2021 के मुताबिक कोयला उत्पादन में चीन सबसे आगे है। हर साल चीन 3,743 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करता है। वहीं, भारत हर साल 779 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर दूसरे नंबर पर है। इसके बावजूद भारत अपनी जरूरत का 20 से 25 फीसद कोयला दूसरे देशों से मंगवाता है।

क्‍या कहा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि दिल्ली में बिजली का कोई संकट नहीं है। हमारे पास कोयले का भरपूर स्टाक है। संकट को बेवजह प्रचारित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 9 अक्टूबर को सभी कोयला खदानों से 1.92 मिलियन टन कोयला प्लांट्स में भेजा गया और 1.87 मिलियन टन ही इस्तेमाल हुआ। इसका मतलब है कि कोयले का उत्पादन इस्तेमाल से ज्यादा हो रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top