All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CAT 2021: जानें कब आएगा एडमिट कार्ड और कहां कर सकेंगे डाउनलोड

कैट की परीक्षा में पिछले साल कुल 76 सवाल पूछे गए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष 64 से 68 सवाल पूछे जा सकते हैं. सवाल तीन पार्ट में पूछे जाएंगे. इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, रीडिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी और डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग के सवाल रहेंगे.

नई दिल्ली. देशभर के आईआईएम, संस्थानों में एमबीए के प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. 

कैट की परीक्षा में पिछले साल कुल 76 सवाल पूछे गए थे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष 64 से 68 सवाल पूछे जा सकते हैं. सवाल तीन पार्ट में पूछे जाएंगे. इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, रीडिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी और डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग के सवाल रहेंगे.

हर सेक्शन को हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 40-40 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं, निशक्तजन को 13 मिनट 20 सेकंड का अतिरिक्त समय सवालों को हल करने के लिए दिया जाएगा. हर सेक्शन से 20 से 24 सवाल पूछे जाएंगे. 

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
– अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top