All for Joomla All for Webmasters
टेक

Made in India Smartphone: Lava का पहला 5G स्मार्टफोन ‘Agni 5G’ इस दिन होगा लॉन्च, सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल

smartphone

Made in India SmartPhone: Lava Agni 5G स्मार्टफोन बाजार में दिवाली के आस-पास भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन होगा.

Made in India Smartphone: भारतीय मोबाइल फोन निर्माता Lava जल्द ही बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पहले खबर थी कि यह स्मार्टफोन (5G Smartphone in India) दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब सामने आई (Low Budget Smartphone) नई रिपोर्ट के अुनसार कंपनी 9 नवंबर को अपना 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले कंपनी की प्रोडक्ट पेज पर गलती से लिस्ट हो गया था. जहां इसके कई खास फीचर्स का खुलासा किया गया है. Lava के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन का नाम ‘Lava Agni 5G’ होगा.

Lava Agni 5G: संभावित कीमत
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर के माध्यम से Lava Agni 5G की लिस्टिंग का खुलासा किया है. साथ ही इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट के अनुसार Lava Agni 5G को बाजार में 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा. बता दें ​कि अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है

Lava Agni 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Lava Agni 5G को लेकर सामने आई रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है. यह स्मार्टफोन मॉर्डन डिजाइन के साथ आएगा, जो कि कंपनी के पुराने फोन के डिजाइन से बिल्कुल अलग होगा. इसमें पंच होल के साथ 90Hz डिस्प्ले दी जाएगी. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का हो सकता है. हालांकि, अन्य दो सेंसर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कंपनी के प्रोडक्ट पर दी गई जानकारी के अनुसार Lava Agni 5G में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी मिलेगी लेकिन इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का जिक्र नहीं किया गया है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर पेश होगा. इसे 4GB और 6GB दो रैम मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा मिलेगी. एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक और कई खास प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी मौजूद होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top