All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिवाली-छठ पर घर जाना होगा आसान, रेलवे दौड़ा रहा फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेन-देखें लिस्‍ट और बुक करें टिकट

Railways

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने दिवाली (Diwali 2021) और छठ पर बिहार, यूपी जाने वाले यात्रियों की जर्नी आसान करने के लिए त्‍योहारी ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें नई दिल्‍ली-गया, हज़रत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ और कोटा-दानापुर के बीच चल रही हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्‍ली से कुछ महत्‍वपूर्ण स्‍टेशनों के लिए ट्रेन चला रहा है। यात्रीगण इन ट्रेनों में अपनी यात्रा के हिसाब से टिकट बुक करा सकते हैं।

रेलवे ने सहूलियत के लिए ट्रेनों की लिस्‍ट भी जारी की है। इनमें 01678/01677 नई दिल्‍ली-गया-नई दिल्‍ली (New Delhi-Gaya-New Delhi Superfast Festival Special) त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन सप्‍ताह में 2 दिन चल रही है। यह रेलगाड़ी 25 अक्‍टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक हरेक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्‍ली से सुबह 08.10 बजे चल रही है और दूसरे दिन मध्‍यरात्रि 00.30 बजे गया पहुंचती है। वापसी में 01677 गया-नई दिल्‍ली सप्‍ताह में 2 दिन चल रही है। इसका संचालन 20 नवंबर 2021 तक होगा। यह ट्रेन हरेक मंगलवार और शनिवार को सुबह 07.00 बजे चलेगी और उसी दिन रात में 11.35 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। रास्‍ते में यह विशेष रेलगाड़ी गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पं दी दयाल उपाध्‍याय जं, भाबुआ रोड़, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्‍टेशनों पर रुकेगी।

वहीं 09189/09190 बान्‍द्रा टर्मिनस-हज़रत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस एसी सुपर फास्‍ट त्‍योहारी स्‍पेशल रेलगाड़ी (09189/09190 Bandra (T)-Hazrat Nizamuddin-Bandra (T) A.C. Super Fast Festival Special (Twice in a Week)) 27 अक्‍टूबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक हरेक रविवार और बुधवार को चलेगी। इसका रूट बान्‍द्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे चलने के बाद अगले दिन 10.15 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचने का है। वापसी में 09190 हज़रत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस ए.सी. सुपर फास्‍ट 28 अक्‍टूबर 2021 से 29 नवंबर 2021 को हरेक सोमवार और गुरुवार को शाम 04.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्‍ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, और मथुरा स्टेशन पर रुकेगी।

इसके अलावा 06239/06240 यशवंतपुर-चण्‍डीगढ़-यशवंतपुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी (06239/06240 Yeswantpur-Chandigarh-Yeswantpur Super Fast Bi-Weekly Express Special) 03 नवंबर 2021 से प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को यशवंतपुर से दोपहर 01.55 बजे चलेगी। यह तीसरे दिन दोपहर 03.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 06240 चण्‍डीगढ़-यशवंतपुर 06 नवंबर 2021 से हरेक मंगलवार और शनिवार को चंडीगढ़ से तड़के 03.35 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन सुबह 06.05 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। रास्‍ते में इसका स्‍टॉपेज तुमकुर, आरिसकेरे, दावणगेरे, हुबली, धारवाड, बेलगांव, मिराज, पुणे, मनमाड, भुसावल, भोपाल, झांसी, हज़रत निज़ामुद्दीन, नई दिल्‍ली, पानीपत और अम्‍बाला छावनी स्‍टेशन होगा।

09817/09818 कोटा जं-दानापुर-कोटा जं स्‍पेशल रेलगाड़ी (09817/09818 Kota-Danapur-Kota Festival Express Special) 02 नवंबर, 05 नवंबर और 11 नवंबर को कोटा से दोपहर 01.40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 09818 दानापुर-कोटा त्‍योहार स्‍पेशल 03 नवंबर 2021, 06 नवंबर 2021 और 12 नवंबर 2021 को दानापुर से शाम 05.40 बजे चलकर अगले दिन सांय 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्‍ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी गुना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, भिण्‍ड, इटावा, कानपुर सेन्‍ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ, जंघई, वारणसी, पं दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर और आरा स्‍टेशन पर रुकेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top