All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Forecast: दिल्ली में प्रदूषण का ‘लॉकडाउन’, दक्षिण राज्यों में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

weather

Weather Forecast: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है और वायु प्रदूषण का ‘लॉकडाउन’,जरूरी है. वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण राज्यों में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में एक तरफ तो मौसम और दूसरी तरफ प्रदूषण, प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़  का असर साफ दिखाई दे रहा है. दक्षिणी राज्‍यों को जहां लगातार हो रही बारिश से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है, तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है. सुबह-सुबह धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है.

अगले पांच दिनों में दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 नवंबर के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 14 नवंबर को अलग-अलग स्थानों पर ज्‍यादा भारी बारिश की आशंका है और इसकेसाथही अगले तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में

हवाओं के मंद पड़ने से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और  दिल्‍ली एनसीआर के इलाकों में धुंध और प्रदूषण की स्थिति में सुधार की उम्‍मीद भी अभी नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर का  24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे तक 471 पर पहुंच गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक रहा.

शुक्रवार को पीएम 10 का स्तर 577 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया जो कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के मुताबिक हवा की गुणवत्ता आपातकालीन श्रेणी में है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top