All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Moto G31 स्मार्टफोन 29 नवंबर को हो सकता लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G31

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोटोरोला (Motorola) ने इस साल मार्च में मोटो जी 30 (Moto G30) को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन मोटो जी 31 (Moto G31) को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच अगामी स्मार्टफोन से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे लॉन्चिंग डेट की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक मोटो जी 31 की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Moto G31 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग Moto G31 की लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। मुकुल शर्मा की मानें तो इस स्मार्टफोन को 29 नवंबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह डिवाइस 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा डिवाइस में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को Moto G31 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी से लेकर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर तक दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।

Moto G31 की संभावित कीमत

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोटो जी 31 स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपये रखी जा सकती है। इस कीमत में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है।

Moto G30

मोटो जी 30 स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है। फीचर की बात करें तो मोटो जी 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 662 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 13MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top