नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज यानी कि, गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज दिन भर के कारोबार के बाद, बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 157.45 अंक यानी कि,0.27 फीसद की तेजी के साथ 58,807.13अंक पर बंद हुआ। बीएसई के साथ एनएसई भी 47.10 अंक यानी कि 0.27 फीसद की बढ़त लेकर 17,516.85 अंक पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स पैक में रिलायंस, एशियन पेंट्स और डां रेड्डी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि भारती एयरटेल, मारुती, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सुबह का हाल
गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई और एनएसई दोनों में तेजी देखी गई। आज सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान, बीएसई के मेन इंडेक्स सेंसेक्स 215.19 अंक यानी कि, 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 58,864.87 अंक पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी सुबह, 58.15 अंक यानी कि, 0.33 फीसद की बढ़ोतरी के साथ, 17527.90 अंक पर कारोबार करता हुआ देखा गया। सुबह के शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट, रिलायंस, डा. रेड्डी, और एचडीएफसी जैसे शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।
बुधवार का हाल
सेंसेक्स बुधवार को 1016.03 अंकों की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 293.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही उनमें बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एसबीआई शामिल थे। वहीं, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
Sensex बुधवार को 57,633 अंक के स्तर से ऊपर 58,158 पर खुला। खबर लिखे जाने तक यह 58365 अंक पर पहुंच गया था। इसमें 755 अंक का उछाल देखा गया। BajajFin, ICICI Bank, Sunpharma समेत 22 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 17176 अंक के कल के बंद स्तर से 214 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।
मंगलवार को चढ़ा था बाजार
इससे पहले शेयर बाजारों में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स में 887 अंक का उछाल आया। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता कम होने के बीच वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी लौटी। विशेषज्ञों के अनुसार, ओमीक्रोन को लेकर एक अध्ययन के सामने आने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों को कुछ राहत मिली है। अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि यह तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसका असर डेल्टा स्वरूप के मुकाबले हल्का है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 886.51 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 264.45 अंक यानी 1.56 प्रतिशत उछलकर 17,176.70 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार को बड़ी गिरावट
चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजारों (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 949.32 अंकों का गोता लगाकर 56,747.14 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है, जब बाजार नीचे आया है। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 284.45 अंकों की गिरावट के साथ 16,912.25 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 3.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में सोमवार को आई गिरावट से निवेशकों को 4.29 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,56,72,771.67 करोड़ रुपये पर आ गया।
निवेशकों को बड़ा नुकसान
शेयर बाजारों में दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ निवेशकों को 5,80,016.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स 764.83 अंकों की गिरावट के साथ 57,696.46 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो सत्रों में 5,80,016.37 करोड़ रुपये घटकर 2,56,72,774.66 करोड़ रुपये पर आ गया।
