All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

इस देश ने मान ली ओमिक्रॉन के आगे हार, मंत्री ने हताश होकर कही ये बात

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैलता जा रहा है. ब्रिटेन में तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने एक तरह से ओमिक्रॉन के आगे सरेंडर कर दिया है. साजिद जाविद का कहना है कि नए वैरिएंट से लड़ाई में बहुत देर हो गई है.

लंदन: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के आगे ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (United Kingdom’s Health Minister Sajid Javid) ने एक तरह से हार मान ली है. कम से कम उनके बयानों से तो यही लगता है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बारे में हम अभी भी बहुत कुछ नहीं जानते और इस पर रियेक्ट करने में अब शायद बहुत देरी हो गई है. क्योंकि वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि ब्रिटेन में संक्रमण के नए मामले फिर तेजी से सामने आने लगे हैं.

फिलहाल रही है ये रणनीति

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, ‘संडे टेलीग्राफ’ में लिखे कॉलम में ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) ने कहा, ‘ओमिक्रॉन से मिल रही चुनौतियों को हमें बारीकी से देखना होगा. इसके सामने आने के बाद से हमारी रणनीति वैज्ञानिकों के लिए ज्यादा से ज्यादा समय जुटाने की रही है, ताकि वे खतरे का आकलन करके बचाव के उपाय सुझा सकें’. उन्होंने कहा कि जब ये ट्रेंड स्पष्ट परिणाम के तौर पर सामने आएगा, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी.

‘गलतियों से सीखना चाहिए’

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘संसद में खड़े होकर कोरोना से निपटने के प्लान B पर बहस करना मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. क्योंकि व्यक्तिगत स्वतंत्रता और अवसरों को बढ़ावा देना मेरे राजनीति में आने का एक कारण है’. इससे पहले एक टीवी शो में साजिद जाविद ने कहा था कि सरकार को पिछली गलतियों से सीखना चाहिए, जिनकी वजह से हालात खराब हो गए थे और संक्रमण के मामलों में तेजी आई थी. उन्होंने कहा था कि यदि हम जल्द कड़े कदम नहीं उठाते, तो इन्फेक्शन के मामलों में इजाफा देखने को मिलेगा. 

UK में बढ़ रहा है प्रकोप

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना के इस नए वैरिएंट के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जो कि अब तक इस वैरिएंट के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमिक्रॉन के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की थी जो कि शुक्रवार को सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है. इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

Omicron से 7 मरीजों की मौत

ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए,जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. वहीं, देश में वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है. ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या के चलते सरकार द्वारा सख्त लॉकडाउन नियमों को लागू करने की योजना संबंधी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘ हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है. हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे’.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top