All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Alert! ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी 10वीं किस्त, इस तरह करें चेक

PM KISAN

PM Kisan Alert! किसानों के लिए इस स्कीम के तहत ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसकी शुरुआत की है. अगर किसी ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया तो उसे 1 जनवरी को 2,000 रुपये की किस्त नहीं मिलेगी.

PM Kisan Alert! पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. इस स्कीम की 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) जल्द जारी होने वाली है. किस्त जारी होने की घोषणा की जा चुकी है. वहीं इसका संदेश भी लाभार्थियों को भेजा जा चुका है.

इस स्कीम से जुड़े रजिस्टर्ड किसानों के पास सरकार की तरफ से एक मैसेज आया है. जिसमें लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे   पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे’. वहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से बातचीत भी करेंगे.

ई-केवाईसी है जरूरी
इसी बीच पीएम किसान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. किसानों के लिए इस स्कीम के तहत ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसकी शुरुआत की है. अगर किसी ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया तो उसे 1 जनवरी को 2,000 रुपये की किस्त नहीं मिलेगी.

अगर आप जानना चाहते हैं कि किसान सम्मान निधि का पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं. तो इसके लिए आप अपने स्टेटस की जांच कर सकते हैं. यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Read more:1 जनवरी से नहीं होगा कार्ड पेमेंट के नियमों में यह बदलाव, RBI ने आगे बढ़ाई डेडलाइन, जानिए पूरी डीटेल

1. पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन दिखाई देगा.
3. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में लाभार्थी लिस्ट ऑप्शन (Beneficiaries List optio) पर क्लिक करें.
4.  फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
5. इसके बाद ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
6. लाभार्थियों की पूरी लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Read more:PM Kisan 10th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी को आ जाएंगे अकाउंट में 2000 रुपए- जानिए डिटेल

इस तरह करें किस्त के स्टेटस की जांच
1. अपनी किस्त की स्थिति देखने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. दाईं तरफ फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
3. लाभार्थी स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके साथ एक नया पेज खुलेगा.
5. अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें
6. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top