All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBL बैंक मामले में RBI का बड़ा बयान, बैंक की वित्‍तीय सेहत पर दी ये अहम जानकारी

RBI

RBI ने कहा कि डिपॉजिटर्स और स्‍टेकहोल्‍डर्स को अटकलों वाली खबरों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. 

RBL bank latest updates: रिजर्व बैंक (RBI) ने आरबीएल बैंक (RBL Bank) मामले में सोमवार को बयान जारी किया है. आरबीआई ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल है और उसकी फाइनेंशियल स्थिति ‘संतोषजनक’ बनी हुई है. आरबीआई ने बयान में यह भी कहा कि डिपॉजिटर्स और स्‍टेकहोल्‍डर्स को अटकलों वाली खबरों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. बैंक की वित्तीय स्थिति ‘स्‍टेबल’ है. 

आरबीआई की तरफ से यह बयान आरबीएल बैंक के एमडी एंड सीईओ विश्‍ववीर आहूजा की ओर से पद छोड़ने और राजहव आहूजा को तत्‍काल प्रभाव से इंटरिम एमडी एंड सीईओ बनाए जाने के बीच है. रिजर्व बैंक ने भी अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को बैंक का एडिशनल डायरेक्‍टर नियुक्‍त किया है. इसके बाद आरबीएल बैंक को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया. 

RBL के पास पर्याप्त कैपिटल 

केंद्रीय बैंक ने कहा, ”आरबीआई यह बताना चाहता है कि बैंक (RBL) के पास पर्याप्त कैपिटल है और बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक है. छमाही ऑडिटेड रिजल्‍ट के मुताबिक 30 सितंबर 2021 तक बैंक के पास पूंजी पर्याप्तता अनुपात (कैपिटल एडिक्वेंसी रेश्‍यो) 16.33 फीसदी है, जो संतोषजनक है और प्रावधान कवरेज अनुपात (Provision Coverage Ratio) 76.6 फीसदी है.” इसमें कहा गया कि 24 दिसंबर 2021 तक बैंक का लिक्विडिटी कवरेज अनुपात 153 फीसदी है, जबकि नियामक आवश्यकता 100 फीसदी है. 

Read more:RBI का बड़ा एक्शन, 3 बैंकों पर कुल 30 लाख रुपए से ज्यादा का लगा जुर्माना

RBL बैंक की तरफ से भी आई सफाई 

इससे पहले RBL Bank की ओर से इस पर सफाई दी गई. बैंक का कहना है कि एसेट क्वालिटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. आपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर है. बैंक ने कहा कि बिजनेस और फाइनेंशियल में लगातार सुधार हो रहा है. निवेशकों और डिपॅजिटर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बैंक ने कहा कि अच्छी लिक्विडिटी के साथ बैंक के फाइनेंसियल मजबूत बने हुए हैं. 30 सितंबर, 2021 तक बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 155 फीसदी, नेट एनपीए 2.14 फीसदी पर स्टेबल और क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो 74.1 फीसदी पर बना हुआ है.

RBL बैंक में अबतक क्‍या हुआ?

दरअसल, रविवार को RBL Bank में काफी उठापटक देखने को मिला. पिछले हफ्ते RBL बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी कि बैंक के एमडी और सीईओ विश्ववीर आहूजा तत्काल छुट्टी पर चले गए हैं. इसके बाद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव आहूजा को अंतरिम एमडी और सीईओ बनाया गया है, जिसके लिए रेग्युलेटरी अप्रूवल लेनी होंगी. 25 दिसंबर को आरबीआई ने डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन के इंचार्ज चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को बैंक के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया था. इससे बैंक में मैनेजमेंट को लेकर अस्थिरता के सेंटीमेंट बने. 

Read more:Paytm New Cash Back Offer: प्री-पेड प्लान रिचार्ज कराने पर पाइए 1000 रुपये तक का कैश बैक, ये कंपनी दे रही ऑफर

इस बीच मीडिया में यह भी खबरें आईं कि बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और आरके दमानी (RK Damani) ने बैंक में सटेक खरीदने के लिए आरबीआई से अनुरोध किया है. हालांकि इस पर  खुद बैंक या दोनों दिग्गज निवेशकों की ओर से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. वहीं, एआईबीईए ने फाइनेंस मिनिस्टर से अपील की है कि वह इस मामले में दखल दें. वहीं सरकारी बैंक के साथ विलय करने पर विचार करने की बात चल रही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top