All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CBSE Registration 2022: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, 9वीं-11वीं के स्टूडेंट्स 6 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म

CBSE 9th and 11th Board Exam 2022: 9वीं और 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स अगले साल होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए 6 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. 

नई दिल्ली: CBSE 9th and 11th Registration 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए अगले साल की बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पहले 30 दिसंबर 2021 तक होनी थी, लेकिन प्रोसेस अब 6 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी. बता दें कि अगले साल होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए यह रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं. 

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन (CBSE 9th and 11th Registration Process)

  • STEP 1: cbse.nic.in पर जाएं
  • STEP 2: 9वीं-11वीं सेशन पर क्लिक करें 
  • STEP 3: वर्गों की संख्या और स्टूडेंट्स का नंबर दर्ज करें
  • STEP 4: नाम, फोन नंबर और अन्य डिटेल भरें
  • STEP 5: EXCEL फाइल में पूछी गई डिटेल भर कर वेबसाइट पर अपलोड कर दें
  • STEP 6: एप्लीकेशन फीस भरें
  • STEP 7: एप्लीकेशन फीस भरकर अभ्यर्थियों की लिस्ट का प्रिंट आउट निकाल लें

 
ध्यान से अपलोड करें डेटा
CBSE बोर्ड ने स्कूलों से स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन के बाद ही अपलोड करने की सलाह दी. बोर्ड द्वारा बताया गया कि डिटेल वेरिफिकेशन के लिए स्कूलों को बाद में मौका नहीं दिया जाएगा. स्कूलों को एप्लीकेशन फॉर्म से रिलेटेड डिटेल भी CBSE की वेबसाइट पर जाकर ही देखना होगा. 

लेट फीस के साथ भर सकेंगे एप्लीकेशन फीस
1 जनवरी से 6 जनवरी 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों 300 रुपये लेट फीस अलग से देनी होगी. लेट फीस भरने की डेट 7 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तय की गई है. बता दें कि 9वीं से 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2300 रुपये तय की गई है

टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा?
CBSE द्वारा नवंबर से दिसंबर 2021 के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड के टर्म-1 एग्जाम आयोजित करवाए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड द्वारा जल्द ही टर्म-1 एग्जाम का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड द्वारा नोटिस जारी करते हुए बताया गया फरवरी-मार्च 2022 में होने वाले टर्म-2 बोर्ड एग्जाम के लिए सैंपल पेपर जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top