All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL के 999 रुपए वाले प्लान से OTT प्लेटफॉर्म का मजा होगा और दोगुना, मिलेंगे इतने सारे बेनेफिट्स

BSNL

BSNL Plan: BSNL ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म बेनेफिट्स के साथ आने वाले 999 रुपए में एक नए प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 2000GB तक का डाटा मिलता है.

BSNL 999 Plan: अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और वेब सीरीज (Web Series and Movies) देखने के शौकीन हैं तो BSNL आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. BSNL ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म बेनेफिट्स के साथ आने वाले 999 रुपए में एक नए प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है. इस प्लान में ग्राहकों को 2000GB तक का डाटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स प्लान में 150 mbps की स्पीड का फायदा उठा सकते हैं. 

इस प्लान में यूजर्स को क्या मिलेगा?

अगर आप BSNL का 999 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान (Braodband plan) लेंगे तो आपको Disney+ Hotstar प्रीमियम का एक्सेस मिल जाएगा. सुपर स्टार प्रीमियम प्लस प्लान के साथ, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर 8 अलग अलग OTT एप्लीकेशन से प्रीमियम ओटीटी कंटेंट देता है. 

किन एप्लीकेशन को मिलेगा एक्सेस

  • लायंस गेट एलएलपी
  • शेमारू मी
  • शेमारू गुजराती
  • हंगामा म्यूजिक
  • हंगामा प्ले
  • एसवीओडी
  • सोनी लिव प्रीमियम
  • जी5 प्रीमियम
  • वूट सेलेक्ट 
  • YuppTV

JioFiber का 999 रुपए वाला प्लान

इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा एक्सेस की सुविधा मिलती है. वहीं प्लान में 150 mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलती है. अनलिमिटेड वॉयस कॉल, Amazon Prime, Disney+ Hotstar समेत 14 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है. 

Airtel का 999 रुपए वाला प्लान

प्लान के तहत अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा औ 200 mbps तक की हाई स्पीड मिलती है. Amazon Prime, Zee5 समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top