All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

लॉकर लेने से पहले जानें कौन सा बैंक कितना ले रहा चार्ज? ये है बैंक लॉकर के जबरदस्त फायदे

bank locker

Bank lockers service charges- बैंक लॉकर को सुरक्षित जमा लॉकर के रूप में भी जाना जाता है। ज्यादातर लोग अपने जेवर, कीमती सामान और महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स वगैरह बैंक लॉकर में ही रखते हैं। हालांकि, बैंक इस सेवा के लिए शुल्क लेते हैं। यह शुक्ल लॉकर के साइज के आधार पर निर्भर करता है। कई बैंक और उनकी कुछ शाखाएं अपने ग्राहकों को जमा राशि के बदले में बैंक लॉकर (Bank locker service) प्रदान करती हैं और उपलब्धता के आधार पर लॉकर आवंटित किया जाता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन शुल्क और लॉकर खोलने का शुल्क भी होता है। आइए जानते हैं कौन से बैंक में लॉकर सर्विस के लिए आपको कितना शुल्क चुकाना पड़ेगा- 

यहां जानिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) बैंक लॉकर सर्विस पर ग्राहक से कितना चार्ज ले रहा है? 

SBI लॉकर शुल्क (SBI locker charges)
 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट के अनुसार, लॉकर के साइज और शहर के आधार पर बैंक लॉकर शुल्क 500 रुपये से 3,000 रुपये तक है। SBI छोटे, मध्यम, बड़े और अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर के लिए, बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में क्रमशः 2,000 रुपये, 4,000 रुपये, 8,000 रुपये और 12,000 रुपये का शुल्क लेता है। वहीं, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे, मध्यम, बड़े और अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर के लिए बैंक क्रमशः 1,500 रुपये, 3,000 रुपये, 6,000 रुपये और 9,000 रुपये का शुल्क लेता है। SBI बैंक द्वारा रेजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता है। भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर रखने वाले हर ग्राहक को एक साल में, 12 बार लॉकर खोलने की सुविधा निशुल्क (Free of Cost) होती है। इससे ज्यादा बार खोलने पर, आपको हर बार के लिए 100 रुपए+GST, अलग से चुकाना पड़ेगा। 

Read more:आप भी करते हैं क्रेडिट कार्ड से पेमेंट? तो यहां जानिए एक दिन की देरी भी कितनी पड़ेगी महंगी

आईसीआईसीआई बैंक लॉकर शुल्क (ICICI Bank locker charges)
ICICI Bank के अनुसार, एक लॉकर में अधिकतम पांच किराएदार हो सकते हैं। एक सुरक्षित जमा लॉकर के लिए आवेदन करने के लिए आपको लॉकर आवेदन, लॉकर समझौता पत्र और दो फोटो लगेंगे। आईसीआईसीआई बैंक सालाना लॉकर रेंट के पैसे एडवांस में ले लेता है। आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, लॉकर किराए पर लेने के लिए आपके पास आईसीआईसीआई बैंक खाता होना चाहिए। आईसीआईसीआई बैंक छोटे आकार के लॉकर के लिए 1,200 – 5,000 रुपये लेता है और अतिरिक्त बड़े के लिए 10,000 रुपये से 22,000 रुपये तक रेंट चार्ज लेता है। ध्यान दें कि ये शुल्क जीएसटी को छोड़कर हैं।

पीएनबी बैंक लॉकर शुल्क (PNB Bank locker charges)
PNB बैंक ने हाल ही में अन्य शुल्कों के साथ लॉकर शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है। नए नियम के मुताबिक, पीएनबी के लॉकरधारक एक साल में अब 12 बार ही लॉकर के लिए फ्री विजिट कर सकते हैं, 13वीं विजिट से हर विजिट पर 100 रुपये चार्ज लगेगा। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लॉकर का सालाना  किराया 1250 रुपये से 10,000 रुपये तक के बीच है। शहरी और मेट्रो के लिए, बैंक शुल्क 2000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के बीच है।

Read more:Bank Holidays: साल 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, इन अवसरों पर नहीं होगा कोई काम-काज, चेक करें लिस्ट

एक्सिस बैंक लॉकर शुल्क (Axis Bank locker charges)
एक्सिस बैंक के अनुसार, फ्री विजिट की संख्या एक महीने में 3 बार तय की गई है, इसके बाद प्रति विज़िट 100 रुपये + जीएसटी लागू लगता है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, मेट्रो या शहरी शाखा में छोटे आकार के लॉकर के लिए किराये का शुल्क 2,700 रुपये से शुरू होता है। मध्यम आकार के 6,000 रुपये, बड़े आकार के लिए 10,800 रुपये और अतिरिक्त बड़े आकार के लॉकर का किराया 12 रुपये 960 रुपये है। 

NOTE- सभी शुल्क और लॉकर के आकार संबंधित बैंक की वेबसाइटों के अनुसार हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top