All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

2021 में आया था इस कंपनी का IPO, दिसंबर तिमाही में जबरदस्त मुनाफा

केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी तत्व चिंतन (Tatva Chintan) फार्मा केम ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तत्व चिंतन के ये तिमाही नतीजे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि पिछले साल जुलाई महीने में ही कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।    

कितना हुआ मुनाफा: 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरे तिमाही में तत्व चिंतन को 22.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले मुनाफा में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी को 20.8 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से कंपनी का राजस्व 30 फीसदी बढ़कर 104 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 80 करोड़ रुपए था।

जुलाई में आया था आईपीओ: तत्व चिंतन फार्मा ने शेयर बाजार में एंट्री से पहले इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 1,073-1,083 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर और शेयरधारकों द्वारा 275 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल की गई थी।

कंपनी के बारे में: वडोदरा स्थित यह कंपनी, एक विशेष रासायन निर्माण कंपनी है। कंपनी अपने अधिकांश उत्पादों का निर्यात करती है। अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन सहित 25 से अधिक देशों में उसका माल जाता है।

कंपनी का शेयर भाव: बता दें कि मंगलवार को तत्व चिंतन का शेयर 8.95 फीसदी टूटकर 2611.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 5,788.07 करोड़ रुपए है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top