All for Joomla All for Webmasters
समाचार

12 से 14 साल के बच्चों को कब लगना शुरू होगी वैक्सीन? जानिए सरकार का क्या है फैसला

Vaccination For Children: भारत में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इस बीच कोरोना के मामले भी देश में बढ़ रहे हैं.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेजी से चल रहा है. इस बीच 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़ी बड़ी खबर आई है. आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है.

#COVID19 | No decision yet by the union health ministry on vaccination for children of age group 12-14 years: Official sources pic.twitter.com/gUUmIEWSIp

— ANI (@ANI) January 18, 2022

Read more:जबरन किसी को टीका नहीं लगा सकतेः केंद्र सरकार

सरकार ने अफवाह का किया खंडन

दरअसल सरकार ने उस खबर का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि 12 से 15 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन मार्च महीने से शुरू हो सकता है. हालांकि अब साफ हो चुका है कि सरकार ने 12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन (Vaccine) की डोज देने के मामले पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है.

साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगाई गई वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 15 से 18 साल आयु वर्ग के साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. भारत में बीते 3 जनवरी को 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन देना शुरू किया गया था.

Read more:कोरोना को रोकने के लिए महाराष्ट्र में Covid-Free गांव की प्रतियोगिता, जीतने पर मिलेगा 50 लाख का इनाम

देश में तेजी से चल रहा है वैक्सीनेशन अभियान

जान लें कि भारत में अब तक 158.04 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बीते 24 घंटे में देशभर में करीब 80 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है.

वहीं कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले सामने आए और इस वायरस की वजह से 310 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 लोग रिकवर हुए. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 17 लाख 36 हजार 628 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top