All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, दो और की हालत नाजुक

sarab

Mandi Sundernagar News मंडी के सुंदरनगर में पांच लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई। सलापड़ में एक साथ चार लोगों की अचानक मौत से हर कोई स्‍तब्‍ध है। स्वजनों का कहना है जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। इन्‍होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी।

मंडी, जागरण संवाददाता। Mandi Sundernagar News, जिला मंडी के सुंदरनगर में पांच लोगों की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई। सलापड़ में एक साथ चार लोगों की अचानक मौत से हर कोई स्‍तब्‍ध है। स्वजनों का कहना है जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। इन्‍होंने मंगलवार शाम को शराब पी थी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। इन्‍होंने शराब के साथ किस खाद्य पदार्थ का किया था, इसकी भी जांच की जा रही है। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखते हुए जांच कर रही है। एक मृतक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस कारण उसका पोस्‍टमार्टम रोक दिया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिछले कई दिनों से सलापड़ क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब लाकर बेची जा रही थी। इन्‍होंने इसी शराब का सेवन किया था। बताया जा रहा है क्षेत्र में इस शराब की मांग ज्‍यादा हो गई थी, इससे ज्‍यादा नशा होने की बात कही जा रही है।

मृतकों में 47 वर्षीय चेतराम पुत्र चमनु राम, 49 वर्षीय सुदेश कुमार पुत्र हेम चंद निवासी सलापड़, 55 वर्षीय लाल सिंह पुत्र मनी राम गांव सुदाहण और काला राम निवासी कांगू शामिल हैं। दोपहर बाद एक और मौत हुई, रजनीश कुमार उर्फ कांतू पुत्र प्रेमलाल गांव खरोटा डाकघर डैहर तहसील सुंदरनगर ने नेरचौक मेडिकल कालेज में दम तोड़ा। इसी क्षेत्र से संबंधित दो और लोगों को तबीयत बिगड़ने पर नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। इसमें देहवीं और कांगू के लोग शामिल हैं। मरने वालों में एक पंचायत समिति सुंदरनगर के पूर्व अध्यक्ष सतीश ठाकुर का भाई भी शामिल है। मृतकों में एक टैक्‍सी ड्राइवर व एक बस ड्राइवर था।

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्‍वाल ने कहा कुछ दिनों से यहां शराब तस्‍करी की शिकायतें आ रही थीं। पुलिस काे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जो भी शराब तस्‍करी में सामने आता है उसे सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top