All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करना चाहती है केंद्र सरकार, केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारत सरकार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पांंच राज्यों के चुनाव को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय है। पंजाब चुनाव के मतदान से कुृछ दिन पहले केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ईडी के साथ-साथ और जो भी एसेंसियां हैं उन्हें भेजे, हम उनका स्वागत करेंगे। पंजाब में चुनावी व्यस्तता के बीच दिल्ली लौटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेसवार्ता कर ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि क्या करेगी केंद्र सरकार, पहले भी दो बार सरकार रेड करवा चुकी है। हमें उसका कोई डर नहीं है। क्या करेंगे कुछ दिन सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार रखेंगे। जब तक चुनाव होंगे उनके रिश्तेदारों के यहां रेड करेंगे। हम डरने सा घबराने वाले नहीं हैं। पहले भी हमारे और सिसोदिया के यहां रेड की गई है, फिर करवा लें। हमारे 21 विधायकों के यहां करवा लेें।

हम चन्नी साहेब की तरह बौखलाने वाले नहीं हैं। चन्नी साहेब के रिश्तेदारों के यहां ईडी के लोग गए थे, नोटों की गड्डी मिल रही थीं। चन्नी जी पूरी तरह बौाखलाए हुए हैं। लेकिन हमने कोई गलत काम नहीं किया है। एजेंसियां आएंगी तो हम उनका मुस्कुराकर स्वागत करेंगे, हमारे सभी के यहां एजेंसियां भेजिए, भगवंंत मान जी के यहां एजेंसियां भेजिए। हम सभी का स्वागत करते हैं।

बता दें कि सत्त्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री है। उनके पास सरकार के कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। स्वास्थ्य, ऊर्जा, जल, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास व गृह प्रमुख रूप से शामिल है। 2015-17 में ईडी ने इनके खिलाफ कुछ मामले दर्ज किए हैं। जिनमें फर्जी कंपनियां बनाकर काले धन को सफेद करने के आराेप हैं। इन मामलों में जैन के यहां छापेमारी हो चुुकी है। हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top