All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.2 ने बढ़ाई टेंशन, लोगों को तेजी से चपेट में ले रहा; रिसर्च में किया गया दावा

Omicron Subvariant BA.2: वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन के असर पर भी स्टडी की है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.

लंदन: कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट का सब-वेरिएंट बीए.2 मूल वेरिएंट बीए.1 की तुलना में तेजी से फैल रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि वैक्सीन इसके खिलाफ बचाव में कारगर है. सब-वेरिएंट बीए.2 को ब्रिटेन में फिलहाल जांच के तहत वेरिएंट की श्रेणी में रखा गया है.

जीनोम सिक्वेंसिंग में हुई इतने मामलों की पहचान

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) ने कहा है कि बीए.2 की संक्रमण दर इंग्लैंड के उन सभी क्षेत्रों में बीए.1 की तुलना में बढ़ी है जहां इसका आकलन करने के लिए पर्याप्त मामले हैं. वहीं 24 जनवरी तक जीनोम सिक्वेंसिंग में इंग्लैंड में बीए.2 के 1,072 मामलों की पहचान की गई है. इस संबंध में सभी आकलन प्रारंभिक हैं, वहीं मामलों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है.

रिसर्च में सामने आई ये बात

यूकेएचएसए ने मुताबिक, ‘नए वेरिएंट के शुरुआती विश्लेषण में संक्रमण दर को कम करके आंका जा सकता है लेकिन वर्तमान में ये अपेक्षाकृत कम है.’

Read more:क्या कोरोना को रोकने में कारगर है भांग? रिसर्च में मिला इस सवाल का जवाब

बीए.2 की संक्रमण दर में है बढ़ोतरी की संभावना

एक्सपर्ट्स ने कहा कि संपर्क में आए लोगों के आंकड़ों के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि 27 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के बीच ओमिक्रॉन की संक्रमण दर 10.3 प्रतिशत की तुलना में बीए.2 की संक्रमण दर 13.4 प्रतिशत रहने की संभावना है.

प्रारंभिक विश्लेषण में बीए.1 की तुलना में बीए.2 के लिए बीमारी के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावशीलता में अंतर का संकेत नहीं मिला है. दो डोज लेने की स्थिति में 25 से ज्यादा सप्ताह के बाद, बीए.1 के लिए वैक्सीन की प्रभावशीलता नौ प्रतिशत और बीए.2 के लिए प्रभावशीलता 13 प्रतिशत थी. तीसरे टीके के बाद ये प्रभावशीलता दो सप्ताह में बढ़कर बीए.1 के लिए 63 प्रतिशत और बीए.2 के लिए 70 प्रतिशत हो गई.

Read more:अब गोली से होगा कोरोना का खात्मा, फाइजर की दवा को यूरोपियन यूनियन ने दी मंजूरी

यूकेएचएसए की चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉक्टर सुसान हॉपकिंस ने कहा, ‘अब हम जानते हैं कि बीए.2 की संक्रमण दर बढ़ी है जिसे इंग्लैंड के सभी क्षेत्रों में देखा जा सकता है. हमने ये भी जाना है कि बीए.1 की तुलना में बीए.2 की संक्रमण दर अधिक है.’

उन्होंने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती और मौत के कम मामले हैं. हालांकि कुछ क्षेत्रों और कुछ आयु वर्गों में मामले अभी भी अधिक हैं, इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि हम सावधानी से काम करना जारी रखें क्योंकि प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.’

(इनपुट- भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top