All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Ukraine Conflict: रूस के राष्ट्रपति पुतिन बोले- अमेरिका अपने फायदे के लिए कर रहा यूक्रेन का इस्तेमाल, रूस को घेरना बाइडेन का असली मकसद

Vladimir Putin On US: रूस का आरोप है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस की अहम सुरक्षा मांगों की अनदेखी की है. व्लादिमीर पुतिन ने उम्मीद जताई कि रूस और पश्चिमी देश Ukraine संकट का हल निकाल लेंगे.

Ukraine Crisis: यूक्रेन के मसले पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. रूस और नाटो देशों के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि अमेरिका अपने फायदे के लिए यूक्रेन (Ukraine) का सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन सिर्फ मोहरा है और अमेरिका (US) का असली मकसद रूस को घेरने की कोशिश करना है. रूस का आरोप है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस की अहम सुरक्षा मांगों की अनदेखी की है. हालांकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये भी उम्मीद जताई कि रूस और पश्चिमी देश यूक्रेन संकट का हल निकाल लेंगे. 

अमेरिका कर रहा है यूक्रेन का इस्तेमाल- पुतिन

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगे यह भी कहा कि अमेरिका और नाटो (NATO) देशों की ओर से भेजे गए जवाब का रूस गहनता से स्टडी कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका और नाटो के जवाब पर्याप्त नहीं हैं. पश्चिमी देशों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए पुतिन ने कहा कि सुरक्षा मांगों की अनदेखी की गई है. पुतिन ने ये भी कहा कि वो यूक्रेन के मसले पर तनाव कम करने के लिए और बातचीत करने को तैयार हैं. दरअसल रूस चाहता है कि नाटो यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों तक अपना विस्तार न करे और रूस की सीमा के पास आक्रामक हथियारों की भी तैनाती नहीं करेगा. 

नाटो के विस्तार को रोकना चाहता है रूस!

पुतिन कई बार ये मांग कर चुके हैं कि नाटो के विस्तार और हथियारों की तैनाती रोकने के लिए कानूनी रूप से गारंटी दी जाए. वही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अभी हाल में कहा था कि हम कूटनीति को आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका मानते हैं लेकिन रूस के यूक्रेन के आसपास अपनी सेना का जमावड़ा जारी रखने के साथ ही हम पूरी तरह से तैयार हैं. युद्ध की स्थति में यूक्रेन को अमेरिका हर संभव सहायता मुहैया कराएगा चाहे कुछ भी हो. इससे पहले अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने भी कहा था कि यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सेना अगर हमला करती है तो इसके भयंकर परिणाम सामने आएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top