All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC Scheme: बच्चों के लिए एलआईसी ने पेश की खास स्कीम! सिर्फ 150 रुपये करें जमा, नौकरी से पहले होगा मालामाल

अगर आप अपने बच्चे को नए साल  पर शानदार गिफ्ट देना चाहते हैं और उसके भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आज ही एलआईसी की स्कीम न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children’s Money Back Plan In Hindi) में निवेश करना शुरू कर दीजिए. आइए जानते हैं इस स्कीम की डिटेल. 

  • LIC की इस नई पॉलिसी में करें निवेश
  • बचाएं महज 150 रुपये और बच्चे को बनाएं लखपति
  • छोटी सी सेविंग्स से आपका बच्चा बनेगा लखपति

ये भी पढ़ें: SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी! सिर्फ 342 रुपये में पाएं 4 लाख का बंपर फायदा, जानिए कैसे

नई दिल्ली: नया साल शुरू हो गया है, आप भी अपने बच्चे के लिए कुछ अलग गिफ्ट प्लान कर सकते हैं. वर्तमान समय में बचत और निवेश (Money Back Plan) में लोगों का इंटरेस्ट बढ़ा है. बच्चे के जन्म के साथ ही कई मां-बाप उसके भविष्य की योजना (New Children’s Money Back Plan In Hindi) बनाने लगते हैं. लेकिन आपको बता दें कि अगर आप अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत भी सेव करते हैं तो आपके बच्चे का भविष्य संवर सकता है.

एलआईसी (LIC) लेकर आया है आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम – न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan). इस स्कीम में निवेश कर आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. इस स्कीम में किया गया निवेश आपके बच्चे के लिए नए साल का बेहतरीन गिफ्ट साबित होगा. 

न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान

अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को संवारना चाहते हैं तो आज ही एलआईसी (LIC Child Plan In Hindi 2021) की स्कीम न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan, LIC) में निवेश करना शुरू कर दीजिए. इस छोटी सी सेविंग्स से आपका बच्चा आने वाले समय में लखपति बन जाएगा. आपको बता दें कि इसके लिए आपको हर रोज केवल 150 रुपये बचाने होंगे.

क्या है ये पॉलिसी 

जीवन बीमा निगम की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 साल के लिए की जाती है. साथ ही इसमें आपको मैच्योरिटी की रकम किस्तों में मिलती है. जब आपका बच्चा 18 साल का होता है तब पहली बार इसका भुगतान किया जाता है. दूसरी बार इसका बच्चे के 20 साल का होने पर और तीसरी बार 22 साल का होने पर भुगतान मिलता है.

रकम के साथ बोनस भी 

न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान के तहत जीवन बीमाधारक को मनी बैक टैक्स के तौर पर बीमित राशि का 20-20 प्रतिशत मिलता है. इसके साथ ही, जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो उसे पूरी रकम वापस की जाती है. और बची हुई 40 प्रतिशत रकम के साथ बोनस भी दिया जाता है. इस तरह से इस पॉलिसी में निवेश करने से आपका बच्चा वयस्क होते ही लखपति बन जाएगा. 

बचाएं बस 150 रुपये

बच्चे की भविष्य के लिए शुरू की गई इस बीमा की किस्त सालाना 55,000 रुपये की आती है. अगर इसको 365 दिन के हिसाब से देखें तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं. वहीं, मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम तभी लागू होता है जब बीमा धारक की इस दौरान मौत न हो. अगर आप पैसे वापस नहीं लेना चाहते हैं तो पूरी रकम ब्याज के साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Ration Card: घर में बच्चे, बहू या किसी नए सदस्य की हुई है एंट्री! इस आसान तरीके राशन कार्ड में जोड़ें नाम

क्या है इस पॉलिसी की खासियत 

1. पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा शून्य से 12 साल तक है.
2. 60 प्रतिशत पैसा किस्तों में और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है. 
3. इसके तहत कम से कम 1,00, 000 रुपये का बीमा लिया जा सकता है और अधिकतम की सीमा अनिश्चित है. .
4. अगर किस्तों का भुगतान नहीं लिया गया है तो ब्याज सहित एकमुश्त रकम मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top