All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter Server Down: हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर का सर्वर, एक्सपर्ट ने बताई ये वजह

Twitter

Twitter Server Down: हफ्ते में दूसरी बार यानी एक बार फिर गुरुवार को ट्विटर (Twitter) डाउन हो गया. भारतीय समय के अनुसार रात 9 बज कर 42 मिनट से ट्विटर का सर्वर विश्व में डाउन रहा.

Twitter Server Down: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सर्वर के एक बार फिर डाउन होने की खबर आई है. हफ्ते में दूसरी बार यानी एक बार फिर गुरुवार को ट्विटर (Twitter) डाउन हो गया. भारतीय समय के अनुसार रात 9 बज कर 42 मिनट से ट्विटर का सर्वर विश्व में डाउन रहा. जब यूजर ट्विटर को खोलने की कोशिश कर रहे हैं तब पेज पर “Someting Went Wrong” लिख कर आ रहा था. हालांकि कुछ देर बाद एक बार फिर से ट्विटर की सेवाएं री-स्टोर (Re Store) हो गईं. 

11 फरवरी को 1 घंटे डाउन रहा ट्विटर

ट्विटर का सर्वर एक हफ्ते में गुरुवार को दूसरी बार डाउन हुआ था. इससे पहले 11 फरवरी को भी ट्विटर का सर्वर 1 घंटे तक डाउन रहा था. तब ट्विटर ने आधिकारिक बयान जारी करके इसका कारण तकनीकी बग बताया था. फिलहाल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तरफ से किसी तरह का कोई बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है. 

Read more:क्या आपका Laptop स्लो है? यहां जानिए Computer को बूस्ट करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स

अवेलेबिलिटी की समस्या से जूझ रही कंपनी

साइबर एवं तकनीकी विशेषज्ञ अमित दुबे के मुताबिक ट्विटर का एक ही हफ्ते में दूसरी बार सर्वर डाउन होना ट्विटर के लिए एक समस्या का मामला है. ट्विटर इस समय अवेलेबिलिटी की समस्या से जूझ रहा है जिससे उसे खुद को ठीक करने की जरूरत है. अमित दुबे के मुताबिक जिस तरह से लगातार ट्विटर का सर्वर डाउन हो रहा है उससे लग रहा है इसका मूल कारण हैकिंग एटेम्पट है. क्योंकि अगर ट्विटर को सच मे समस्या का पता होता तो 6 दिन के अंदर दूसरी बार ट्विटर डाउन नही होता.

अमित दुबे के मुताबिक कोई भी हैकर किसी भी वेबसाइट को तीन तरह से टारगेट करता है जिसे CIA कहते हैं. क्रेडिबिलिटी, इंटीग्रिटी और अवेलेबिलिटी. ऐसे में ट्विटर इस समय अवैलिबिलिटी के मुद्दे को (availability problem) झेल रहा है.

Read more:BSNL का धांसू Plan! कम कीमत में 60 दिन तक 100GB डेटा और पाएं इतने सारे Benefits

लोगों का डाटा है सुरक्षित

हालांकि अमित दुबे ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों का डाटा तो नही चोरी होगा और वो सुरक्षित है क्योंकि यह क्रेडिबिलिटी या इंटीग्रिटी टारगेट नहीं है. लेकिन ट्विटर को जरूरत है कि इस अवैलिबिलिटी के मुद्दे से भी पार पाए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top