All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi News: दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन पर 12 मार्च तक दिखाया जाएगा शो, इस नंबर के जरिए बुक करें टिकट

Delhi News: दिल्ली वासी बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन को और करीब से देख पाए और बाबा साहेब से प्रेरणा ले, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक खास शो का आयोजन किया है जो 12 मार्च तक चलने वाला है.

Babasaheb Bhimrao Ambedkar: दिल्ली (Delhi) वासी बाबा साहेब अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) के जीवन को और करीब से देख पाए और बाबा साहेब से प्रेरणा ले, इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक खास शो (special show) का आयोजन किया है जो 12 मार्च तक चलने वाला है, इस शो के जरिए लोग उनके जीवन के ऐसे कई पहलू देख सकेंगे, जिनसे आम तौर पर लोग अनजान हैं, जैसे कि एक अर्थशास्त्री (economist) के रूप में उनकी भूमिका, RBI की स्थापना, महिलाओं को संपत्ति का अधिकार देना और भी कई अहम योगदान.

स्कूलों में भी दिखाया जाएगा शो
 बाबा साहब के मूल्यों और संदेश को आत्मसात करने के लिए, यह शो बाद के दिनों में दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रत्येक प्रधानाचार्य, छात्रों और शिक्षकों को भी दिखाया जाएगा, इस शो के लिए खास 40 फूट चौड़ा घूमने वाले मंच के साथ 100 फूट बड़ा मंच तैयार किया गया है.

12 मार्च तक शो का होगा आयोजन
 जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 12 मार्च तक चलने वाले इस भव्य शो के प्रतिदिन दो शो होंगे, आम जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा, लोग इस मोबाइल नंबर को डायल करके 8800009938  या फिर इस वेबसाइट पर जा कर www.babasahebmusical.in  टिकट बुक कर सकते हैं. शो में मुख्य कलाकार के रूप में रोहित बोस रॉय, कथाकार के रूप में टिस्का चोपड़ा और टीकम जोशी जैसे शानदार कलाकार हैं और महुआ चौहान ने नाटक का निर्देशन किया है.

शो के जरिए बाबा साहेब को समझना होगा आसान
इस शो के बारे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है की इस शो के जरिए लोगों को बाबा साहेब को समझने में आसानी होगी, सीएम ने कहा कि बाबा साहब ने अपनी जिंदगी में जो हासिल किया और उन्होंने दलितों- गरीबों को समाज में बराबरी दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, वह बेहद ही अद्भुत है और अंत में उन्होंने देश का संविधान लिखा, उनके जीवन से एक ही संदेश मिलता है कि अगर आप पूरी लगन से लग जाओ, तो इस विश्व में कुछ भी असंभव नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top