All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

हावड़ा- खड़गपुर के बीच नलपुर स्टेशन पर स्टापेज की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया रेल अवरोध, तीन घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा

नलपुर स्टेशन के नजदीक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्टापेज की मांग को लेकर सुबहपटरी पर बैठ कर प्रदर्शन करते हुए रेल सेवा को अवरुद्ध कर दिया। इसके चलते इस खंड में ट्रेनों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है और सुबह के समय घंटों रेल सेवा बाधित रही।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा- खड़गपुर शाखा में नलपुर स्टेशन के नजदीक सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने स्टापेज की मांग को लेकर मंगलवार सुबह पटरी पर बैठ कर प्रदर्शन करते हुए रेल सेवा को अवरुद्ध कर दिया। इसके चलते इस खंड में ट्रेनों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है और सुबह के समय घंटों रेल सेवा बाधित रही। प्रदर्शनकारी नलपुर स्टेशन पर लोकल गैलोपिन ट्रेनों के स्टापेज की मांग कर रहे थे। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के एस आनंद ने दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में बताया कि स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के चलते सुबह 6:25 बजे से 9:05 बजे तक करीब तीन घंटे तक इस खंड में ट्रेन सेवा बाधित रही।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के कारण अप और डाउन की कई लोकल, मेल- एक्सप्रेस व दूरगामी ट्रेनें व मालगाड़ी नलपुर सहित आसपास के स्टेशनों पर जहां-तहां खड़ी रही। उन्होंने बताया कि सुबह के समय रेल अवरोध होने से इसका परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है। यात्रियों को भी इसके चलते सुविधाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि रेल अधिकारियों व आरपीएफ द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुबह 9:05 बजे आंदोलन वापस लिया।इसके बाद से इस खंड में ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गई है। हालांकि काफी देर तक ट्रेन सेवा बाधित होने के चलते रेल सेवा को सामान्य बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इसके चलते कई ट्रेनें लेट से चल रही है।

वहीं, रेल अवरोध के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसल भी करना पड़ा है। हालांकि किन-किन ट्रेनों को कैंसल किया गया है इस बारे में उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद विस्तार से इसकी जानकारी दी जाएगी। इधर, रेल अवरोध की सूचना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों समेत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची। काफी समझाने बुझाने के बाद आरपीएफ ने प्रदर्शनकारियों को रेल लाइन से हटाया। प्रदर्शन को देखते हुए नलपुर स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों की भी तैनाती की गई है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top