All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आने लगे हैं पैसे, ऐसे करें चेक

LPG Gas Subsidy Update: एलपीजी सब्सिडी यानी रसोई गैस सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है. आप भी घर बैठे यहां बताए गए आसान तरीके से चेक कर लीजिए कि आपके अकाउंट में रसोई गैस सब्सिडी आई है या नहीं.

  • रसोई गैस सिलेंडर पर जरूरी खबर
  • एलपीजी पर फिर शुरू हुई सब्सिडी
  • ग्राहकों के खाते में आ रहे हैं पैसे

नई दिल्ली: LPG Subsidy: एलपीजी यूज करने आले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बढ़ती महंगाई के बीच एलपीजी सब्सिडी यानी रसोई गैस की सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) अब ग्राहकों के खाते में आने लगी है. हालांकि, पहले भी एलपीजी सब्सिडी आ रही थी, लेकिन कई ग्राहकों के खाते में सब्सिडी नहीं मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. आपको बता दें कि अब फिर से सब्सिडी शुरू होने के बाद ये शिकायतें आनी लगभग बंद हो गई हैं. आइए जानते हैं आप घर बैठे सब्सिडी कैसे चेक कर सकते हैं. 

सब्सिडी को लेकर ग्राहकों में असमंजस 

एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है. लेकिन, ग्राहकों को अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है. ऐसे में, लोग असमंजस में हैं कि आखिर उन्हें कितनी बार की सब्सिडी मिल रही है. दरअसल, कई लोगों को 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है तो कई लोगों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. बहरहाल, आपके खाते में सब्सिडी आई है या नहीं इसे आप आसान प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव! 31 मार्च से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पैसा

घर बैठें चेक करें अपडेट 

आप घर बैठे आसानी से अपने खाते में सब्सिडी चेक कर सकते हैं. आज आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से मिनटों में ये जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Update) आती है या नहीं.

ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी

1. सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे.
2. अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. 
3. यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.
4. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.
5. अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें.
6. अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें. अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें.
7. अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें.
8. यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.
9. इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें.
10. अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. 
11. इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पेंशन को लेकर जरूरी खबर! खत्म होगी 15000 की लिमिट, जानिए EPS पर सबसे बड़ा अपडेट

क्यों रुक जाती है सब्सिडी

अगर आपकी सब्सिडी नहीं आई है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Status) क्यों रुक गई. LPG पर मिलने वाली सब्सिडी के रुकने की सबसे बड़ी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होना हो सकती है. आपको बता दें कि जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें भी सब्सिडी नहीं दी जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top