All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

OP राजभर बोले, जब तक वाराणसी के डीएम कमिश्नर नहीं हटेंगे, तब तक नहीं होने देंगे काउंटिंग

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है.

वाराणसी में मतदान से पहले EVM का मामला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मुद्दे को लेकर सपा और सुभासपा ने सियासी घेरेबंदी तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपा और जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक वाराणसी के डीएम कमिश्नर नहीं हटेंगे तब तक काउंटिंग नहीं होने देंगे. इससे कुछ घंटे पहले ही सपा चीफ और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ BJP पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिये वोटों की चोरी का आरोप लगाया था.

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने समाचार एजेंसी को बताया कि हमने वाराणसी में EVM के लापता होने और दो ट्रकों के EVM के साथ भागने के सिलसिले में निर्वाचन आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है. हमने प्रतिनिधिमंडल में शामिल नरेश उत्तम, ओमप्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान के साथ आयोग को ज्ञापन सौंपा.’चौधरी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से वाराणसी के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आयोग ने भरोसा दिया है कि मांगों पर गौर किया जाएगा. 

इस संबंध में पूछे जाने पर राज्य के अपर मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने समाचार एजेंसी से कहा कि हमने मामले का संज्ञान लिया है और प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.इसके पहले सपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता बनाने में रिटर्निंग ऑफिसर, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बाधा डालने व परेशान करने के विरूद्ध शिकायत की है. 

बयान के अनुसार, पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना स्थल के आसपास मोबाइल फ़ोन के अत्यधिक दुरुपयोग होने और किसी प्रकार की हैकिंग होने की आशंका भी की जताई जा रही है.

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों में 10 मार्च 2022 को प्रातः आठ बजे से विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू की जाएगी, मतगणना स्थल के आस-पास मोबाइल फोन के अत्यधिक दुरुपयोग होने और किसी प्रकार की हैकिंग होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। सपा ने मांग की है कि सभी मतगणना स्थल के निकट ‘मोबाइल जैमर’ लगाया जाएं.

विपक्ष के इन दावों पर बीजेपी चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रही है. सपा नेता महेंद्र सिंह ने सपा के दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा को हार का डर इतना कि परिणाम से पहले ही EVM का पर आरोप लगाना शुरू हो गया, 2014 में EVM पर आरोप, 2017 में EVM पर आरोप, 2019 में EVM पर आरोप, अब फिर से 2022 में EVM पर आरोप, 10 मार्च सपा हो रही साफ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top