All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD Rates: 3 साल के फिक्सड डिपाॅजिट पर यहां मिलेगा 7% ब्याज, चेक करें डिटेल्स

money

Fixed Deposit Interest Rates: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने से डरते हैं और आप ज्यादा रिस्क लेना भी पसंद नहीं करते हैं तो आपके लिए एफडी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। फिक्सड डिपाॅजिट में निवेश का मतलब रिटर्न की गारंटी रहती है। होली से पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ICICI बैंक की तरफ से एफडी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। मौजूदा समय में एक ऐसा बैंक भी है जो 3 साल के एफडी पर 7% तक ब्याज दे रहा है। 

सूर्योदय स्माॅल फाइनेंस बैंक (Suryodaya Small Finance Bank) ने भी एफडी की दरों में बदलाव किया है। बैंक की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार 3 साल एक एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7% ब्याज दे रहा है। एफडी की दरें 10 मार्च 2022 से प्रभावी हैं। बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जा रहा है। यानी वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल के एफडी पर 7.50 ब्याज मिलेगा। 

बैंक 7 से 45 दिन के एफडी पर 3.25% ब्याज दे रहा है। 46 से 90 दिन के एफडी पर 4.25% ब्याज और 91 से 6 महीने की एफडी पर 4.75% ब्याज, वहीं 6 महीने से 9 महीने तक के एफडी पर 5.25% और 9 महीने से 1 साल तक के एफडी पर 5.75% ब्याज मिल रहा है। सूर्योदय स्माॅल फाइनेंस बैंक एक साल से एक साल 6 महीने की एफडी पर 6.50% ब्याज और 1 साल 6 महीने से अधिक और 2 साल के एफडी पर 6.50% ब्याज दे रहा है। 2 साल या उससे अधिक और 3 साल से कम की एफडी पर बैंक 6.25% ब्याज बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top