All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

क्यों निवेशक बेच-बेचकर भाग रहे हैं Paytm का स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए लॉजिक

paytm

Paytm Share Going Down : लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं दिख रहा है. लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर 71 फीसदी तक गिर चुके हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm payment Bank) पर आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयरों (Paytm shares) में गिरावट का दौर तेज हो गया है.

नई दिल्ली. लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं दिख रहा है. लिस्टिंग के बाद यह लगातार चौथा महीना है, जब इसके शेयरों में गिरावट है. पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm payment Bank) पर आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के शेयरों (Paytm shares) में गिरावट का दौर तेज हो गया है.

इससे पहले दिसंबर में इसके 21.48 फीसदी तक लुढ़ चुके हैं. जनवरी में 31.30 फीसदी, फरवरी में 12.95 फीसदी और मार्च में अब तक 21.63 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 18 नवंबर 2021 को पेटीएम का शेयर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग प्राइस 2150 रुपए थी, तब से इसमें 71 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

बिजनेस मॉडल समझना मुश्किल
एलिक्जिर इक्विटीज के निदेशक दिपन मेहता का कहना है कि पेटीएम से निवशकों का लगातार मोह भंग हो रहा है, जिससे उसके शेयरों में गिरावट का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि पेटीएम कई जगह अपना हाथ फैला चुका है, जिसे संभालना अब उसके लिए मुश्किल हो रहा है. उसके कारोबारी मॉडल को देखते हुए यह समझना मुश्किल हो रहा है कि कब वह मुनाफे में आएगा.

पेटीएम पहली बार 650 से नीचे
मंगलवार को पेटीएम के शेयर गिरकर पहली बार 650 रुपये के नीचे पहुंच गए. दिन के काराबोर में बीएसई पर उसके शेयर 8.7 फीसदी की गिरावट के साथ 616.6 रुपये पर पहुंच गए. मेहता ने कहा कि अपने बिजनेस मॉडल के कारण पेटीएम को हर क्षेत्र में कॉम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है. कई फिनटेक कंपनियां अब इस मार्केट में उतर चुकी हैं.

निवेशकों में भरोसा नहीं जगा पा रही कंपनी
मेहता ने कहा कि किसी भी कंपनी में निवेश के लिए भरोसा जरूरी होता है. लेकिन, पेटीएम के बिजनेस मॉडल से निवेशकों में भरोसा नहीं जग पा रहा है, जिससे निवेशक उससे दूरी बना रहे हैं. जब कंपनी का विजन क्लीयर नहीं होगा, तब तक मुनाफे की बात सोचना दूर की कौड़ी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top