All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Dehradun Crime News: साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों से हड़पे एक लाख 82 रुपये

rupee

Dehradun Crime News देहरादून में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा दो व्यक्तियों से एक लाख रुपये से ज्‍यादा हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों से 1.62 लाख रुपये की ठगी की है। रायपुर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।  पहले मामले में अंबेडकर कालोनी रायपुर निवासी किरन देवी ने बताया कि उनके बेटे ने इंस्टाग्राम पर आइ फोन बेचने संबंधी एक पोस्ट देखी। जब उसने पोस्ट पर दिए नंबर पर संपर्क किया तो एक व्यक्ति ने फोन उठाया। 

उसने खुद को सैन्यकर्मी बताया और कहा कि उसकी तैनाती गुजरात में है। शातिर व्यक्ति ने एडवांस के तौर पर पहले 14 जनवरी को 2500 रुपये लिए। इसके बाद शेष रकम मांगी। आरोपित ने उनके बेटे से कुल एक लाख रुपये लिए हैं। दो महीने बाद भी जब फोन नहीं आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। 

वहीं, दूसरे मामले में न्यू मधु विहार सहस्त्रधारा रोड निवासी मंदीप सिंह ने बताया कि छह मार्च को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। व्यक्ति ने पैनकार्ड की केवाईसी अपडेट करवाने संबंधी बात की और एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करने पर योनो एसबीआइ एप का पेज खुला। मंदीप सिंह ने बताया कि पेज पर उन्होंने बैंक संबंधी डिटेल भरकर भेजी तो कुछ ही देर बाद उनके खाते से 62 हजार रुपये कट गए। थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

देहरादून में युवती का पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने व धमकी देने के मामले में रायपुर थाना पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह जब भी वह कालेज जाती है और घर लौटती है तो समीर नामक युवक उसका पीछा करता है। 20 मार्च को वह कालेज से घर आ रही थी। इस बीच आरोपित ने उसका पीछा शुरू कर दिया। 

आरोपित ने कहा कि यदि उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसके स्वजन को मार देगा। युवती ने बताया कि जब उसने आरोपित से बातचीत नहीं की तो आरोपित ने अपना फोन उसके ऊपर फेंक दिया और कहा कि वह उसकी शादी कहीं नहीं होने देगा। आरोपित धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रहा है। थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top