All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Uttarakhand Weather Update: पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश, गंगोत्री धाम में बर्फबारी, 48 घंटों का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather Today: देहरादून में सुबह ही आसमान में बिजली चमकने के साथ काले बादल छा गए और बारिश भी हुई. ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में गरज के साथ बारिश हुई और हल्के ओले भी पड़े. टिहरी जिले में सुबह पांच बजे से बारिश हो रही है जो जंगलों के लिए अच्छी रही. जंगलों में लगी आग बुझाने में बारिश काफी मददगार साबित हुई.

देहरादून. प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. बीते कई दिनों से हो रही तेज गर्मी के बाद शनिवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. तड़के से ही पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. कुछ जगहों पर पहाड़ों पर बर्फ़बारी भी शुरू हो गई. उत्तरकाशी में ठंडी हवाएं चलने से पारा तेज़ी से नीचे लुढ़का और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. सुबह से ही गंगोत्री धाम में बर्फबारी भी हुई जिससे तापमान एक बार फिर कम हो गया, और ठंड बढ़ गई.

ये भी पढ़ें– देश की 5 प्रतिष्ठित हस्तियां आज होंगी भारत रत्‍न से सम्‍मानित, आडवाणी को उनके आवास पर दिया जाएगा सम्‍मान

प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी-बारिश-ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है.

जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. संवेदनशील स्थानों पर टीम, जेसीबी और मशीन तैयार रखने को कहा है. साथ ही अधिकारियों को मुख्यालय में रहने और मोबाइल ऑन रखने के भी निर्देश जारी किये गये हैं. पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली चमकने का पूर्वानुमान भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें– उड़ान के दौरान बिगड़ गई यात्री की तबीयत, पटना-अहमदाबाद Indigo फ्लाइट इंदौर की गई डायवर्ट

कई जगहों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई. तेज हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे मार्च में ही पड़ रही मई-जून जैसी गर्मी से लोगों को राहत मिली. देहरादून में सुबह ही आसमान में बिजली चमकने के साथ काले बादल छा गए और बारिश भी हुई. ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी में गरज के साथ बारिश हुई और हल्के ओले भी पड़े. टिहरी जिले में सुबह पांच बजे से बारिश हो रही है जो जंगलों के लिए अच्छी रही. जंगलों में लगी आग बुझाने में बारिश काफी मददगार साबित हुई.

ये भी पढ़ें– सर्वे में हुआ खुलासा, हवाई यात्रा का टिकट खरीदते समय 44 फीसदी लोगों को सीट पाने के लिए देने पड़ते हैं ज्यादा पैसे

जौलीग्रांट क्षेत्र में सुबह पांच बजे से ओलावृष्टि और बारिश हुई. विकासनगर के पछवादून क्षेत्र में आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ भी गिरे. इतना ही नहीं तेज़ हवाओं के कारण बाजारों में दुकानों के बोर्ड उखड़कर सड़क पर आ गए हैं. आंधी और बारिश के बीच क्षेत्र में सुबह से ही बिजली भी गुल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top