All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी, 2.26 करोड़ करदाताओं को मिला ITR, ऐसे चेक करें स्टेट्स

rupee

नई दिल्ली. Income Tax Refund: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 2.26 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स को 1.93 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड (Income Tax Refund) जारी किया गया है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, इनमें से 38,447.27 करोड़ रुपये के 1.85 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में खत्म होने वाले वित्त वर्ष) के लिए हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके दी जानकारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए बताया कि ‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल 2021 से 20 मार्च 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. इसमें 70,977 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स का रिफंड शामिल है.’

यह भी पढ़ेंPM kisan: खुशखबरी! अब किसानों को हर साल 6000 के साथ मिलेंगे 36000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

ऐसे चेक करें इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस?

टैक्सपेयर्स रिफंड के स्टेटस की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
– सबसे पहले www.incometax.gov.in पर जाएं.
– यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
– ‘ई-फाइलिंग’ पर क्लिक करें और ‘आयकर रिटर्न’ चुनें.
– ‘फाइल रिटर्न देखें’ पर क्लिक करें.
– ईटीआर का डिटेल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

यह भी पढ़ें– 31 मार्च के बाद कोरोना चला जाएगा? BA.2 ओमीक्रोन पर एक्‍सपर्ट्स की चेतावनी- अभी चूके तो फिर भुगतेंगे

रिफंड न मिलने पर क्या करें?

टैक्सपेयर्स incometax.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वो आईटी विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 1800-103-4455 का भी उपयोग कर सकते हैं. इस नंबर पर कार्य दिवसों (weekdays) में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top