All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

31 मार्च से Jeep Compass की बढ़ जाएंगी कीमतें, जानिए वजह

Jeep 31 मार्च 2022 से भारत में Jeep Compass SUV की कीमतों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार नई संशोधित कीमतों का खुलासा भारत में Jeep Merdian SUV के अनावरण के बाद किया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2022 की शुरूआत से लेकर अब कई वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां वाहन बनाने में लगने वाली लागत में बढ़ोतरी के चलते अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धी की हैं। इसी क्रम में जीप इंडिया भी Jeep Compass की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि Jeep Compass की कीमतें 31 मार्च से बढ़ जाएंगी। हालांकि, अभी तक कंपनी ने नई प्राइस लिस्ट नहीं बताया है

इसके अलावा, आगामी मूल्य वृद्धि नए लॉन्च किए गए जीप कंपास ट्रेलहॉक की कीमतों को भी प्रभावित कर सकती है। यह नया मॉडल हाल ही में भारत में पेश किया गया था, जोकि जीप कंपास का अधिक ऑफ-रोड फोकस्ड वेरिएंट है। 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक एसयूवी पूरी तरह से उन लोगों के लिए है, जो अक्सर रोमांच का स्वाद लेते हैं और ऑफ-रोडिंग राइडिंग में शामिल होते हैं। इस अपडेटेड एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक्स बदलाव किए गए हैं, जहां इसमें स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स और फ्रंट स्लेटेड ग्रिल में बदलाव किए गए हैं।

रेगुलर वर्जन से तुलना करें तो ट्रेलहॉक में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जो सबका अटेंशन अपनी ओर खींचता है। उदाहरण- बोनट पर एंटी-ग्लेयर ग्राफिक्स सबसे बड़ा आकर्षण है. जो ट्रेलहॉक ट्रिम के लिए अद्वितीय है। इसके अलावा इसमें सिल्वर-कलर्ड बैश प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील्स और व्हील आर्च और डोर सिल्स पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ पूरी तरह से ब्लैक-आउट फ्रंट बंपर भी मिलता है।

इस समय जीप कम्पास ट्रेलहॉक वेरिएंट की कीमत 30.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। डिजाइन के मामले में जीप कम्पास ट्रेलहॉक अपनी सिल्वर कलर की बैश प्लेट के साथ थोड़ा अधिक ऑफ-रोड अनुकूल दिखता है। नई 7-स्लैट फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी ब्लैक एक्सेंट के साथ एक नया फ्रंट बम्पर के साथ और भी बहुत कुछ दिया गया है।

2021 Jeep Compass Facelift

2021 Jeep Compass Facelift SUV के फ्रंट-व्हील ड्राइव (4×2) मॉडल को दो BS-VI कम्प्लायंट पावरट्रेन – 2 लीटर टर्बो-डीजल (172 PS) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (163 PS) के ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इनमें 6- स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प शामिल है। इसके अलावा, मॉडल का ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ट्रिम्स 9 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top